इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

hlk joshi

जी हाँ, लोग तो इस हमले को अभी से भूल गए हैं.यही सरकार चाहती थी.अब पाक किसी नए पैंतरे को अंजाम देने की उधेड़बुन में होगा.
X REPORT ABUSE Date 19-03-13 (03:39 PM)

Bimal Dugar

पाकिस्‍तान ने भारतीय संसद पर हमले के दोषी अफजल की फांसी की निंदा करने का प्रस्‍ताव पारित करने के साथ ही पाकिस्‍तानी संसद ने अफजल की लाश उसके परिजनों को सौंपे जाने की भी मांग की है.अफज़ल की फांसी का पाकिस्तानियों को इतना दर्द क्यों हो रहा है.भारत सरकार को पाकिस्तान की नीचता का इससें बड़ा और क्या सबूत चाहिए? एक तरफ़ पाकिस्तानी सैनिक सीमा (एलओसी) पार कर हमारे सैनिकों का सिर काट कर ले जाते है दूसरी तरफ़ पाक आंतकी क्रिकेटर के वेश में आकर हमारे निहत्थे सैनिकों को मार देते हैं और हमारी सरकार मुंह ताकती रह जाती है. लगभग ऐसा ही ढुलमुल रवैया राज्य सरकार का है. कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जिस इलाके में हमला हुआ, वहां से आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर एक्ट (अफस्पा) हटाने की सिफारिश करी थी. उमर अब्दुल्ला सरकार ने जवानों के हाथ बांध रखे हैं. इस इलाके में जवानों पर हथियार (आर्म्ड) लेकर चलनें पर पाबंदी है. अब और सहन नहीं होगा, हमने संयम और सहनशीलता दिखा कर बहुत खोया है. अब तो भारत सरकार को कड़ा सें कड़ा रुख अपना कर पाकिस्तान को करारा जबाव देना चाहिए और पाकिस्तान सें उसी भाषा में बात करनी च
X REPORT ABUSE Date 15-03-13 (02:56 AM)

ravi jayaswal

apni jimmedari se muh morna to koi congress sarkar se sikhe.
X REPORT ABUSE Date 14-03-13 (05:57 PM)

D B S SENGAR

कुछ लोगो का मानना यह हे कि विदेशी हमलों के लिए सरकार दोषी नही हो सकती,वो सज्जन सारा दोष जनता को दे रहे हे,समाज को दे रहे हे.मुझे ऐसे समाज्सेवियो से कहना हे कि हर बात में नुक्तचिनि ना करे और उसे जनता के विवेक पर छोड़ दे,जनता अब ज्यादा समझदार हो गयी हे वो सब जानती हे,कि क्या हो रहा हे और क्यो हो रहा हे.जो सरकार अपने नागरिकों के जीवन कि सुरक्चा नही दे सके वो सरकार को एक भी दिन सत्ता में रहने का हक नही हे.
X REPORT ABUSE Date 14-03-13 (03:20 PM)

Rameshwar Baronj

हमारे देश के कायर नेताओं से उम्मीद भी क्या कर सकते हे कहने में तो देश एक महाशक्ति बन रहा हे परंतु दूसरी ओर हम हमारे राज्यों से भी छोटे2 देशों से हम डॉ जाते रहे हे,हमारी आईएसआई कमजोरी क्ा फायदा ये उठा रहे हे,
X REPORT ABUSE Date 14-03-13 (11:33 AM)

vipin

हमारे देश की सरकार ने देश की छवि इस क़दर बिगड़ दी है कि कोईं भी देश और देश के लोगो को आराम से नुकसान पहुँचा सकता है, और हमारी सरकार को तो सहनशीलता के लिए प्रथम पुरुश्कार मिलना चाहिए, इटली क्या पाकिस्तान क्या , सब को अपनी सहंशीलता का परिचय दे रही है, जबकि दुसरे देश हमको सहनशील नहीं बेवकूफ़ समझती है और समझें भी क्यो नही काम तो एसे ही कर रही है, नाकाम सरकार से कोईं उम्मीद कराना हमारी गलती है कब तक आतंकवाद का ये खूनी खेल हम चुपचाप सहते रहेंगे, उन लोगो को मुह तोड़ जवाब क्यो नही दे पाते है? कभी हमारे जवान का सिर काट लिया जाता है तो कभी उन पर बम से हमला किया जाता है. आख़िर कब तक हम ऐसे ही चुप रहेंगे?
X REPORT ABUSE Date 14-03-13 (10:37 AM)

shiva nand shastri

अपना देश कोई इजराइल तो है नहीं जहां मर्दानगी हो, ये देश तो नपुसका नेताओं का है, इसलिये मार खाते रहो, रोते रहो, चिल्लाते रहो, दुनिया शक्तिशाली को सुनती है, मर्द देश को सुनती है, हमारी जगह इजराइल होता तो पाकिस्तान की हिम्मत भी नहीं होती, यहा तो बंगला देश भी आँखें दिखाता है, हमारे राष्ट्रपति से भी मिलाने से इंकार कर , मीटिग कैंसिल कर बेइज्जति करा देता है
X REPORT ABUSE Date 14-03-13 (10:06 AM)

shiva nand shastri

कब तक आतंकवाद का ये खूनी खेल हम चुपचाप सहते रहेंगे, उन लोगो को मुह तोड़ जवाब क्यो नही दे पाते है? कभी हमारे जवान का सिर काट लिया जाता है तो कभी उन पर बम से हमला किया जाता है. आख़िर कब तक हम ऐसे ही चुप रहेंगे?
X REPORT ABUSE Date 14-03-13 (10:03 AM)

shiva nand shastri

हमारे देश की सरकार ने देश की छवि इस क़दर बिगड़ दी है कि कोईं भी देश और देश के लोगो को आराम से नुकसान पहुँचा सकता है, और हमारी सरकार को तो सहनशीलता के लिए प्रथम पुरुश्कार मिलना चाहिए, इटली क्या पाकिस्तान क्या , सब को अपनी सहंशीलता का परिचय दे रही है, जबकि दुसरे देश हमको सहनशील नहीं बेवकूफ़ समझती है और समझें भी क्यो नही काम तो एसे ही कर रही है, नाकाम सरकार से कोईं उम्मीद कराना हमारी गलती है
X REPORT ABUSE Date 14-03-13 (09:59 AM)

SUMAN

जो लोग आतंकवादी हिंसा रोकने की जिम्मेदारी सरकारों की ही नही , बल्कि जनता की बता रहे है मेरी उन से निदेदन है कि सलाह देने से कुछ नहीं होता कृपा कर के देश की सरहद पर जाए और देखे कि आम जनता क्या कर सकती और सरकार क्या कर सकती है अगर घर का मुखिया लाचार और कमजोर हो उस घर को कोई भी आँखें दिखा सकता है
X REPORT ABUSE Date 14-03-13 (09:53 AM)

SUMAN

हमारे देश की सरकार ने देश की छवि इस क़दर बिगड़ दी है कि कोईं भी देश और देश के लोगो को आराम से नुकसान पहुँचा सकता है, और हमारी सरकार को तो सहनशीलता के लिए प्रथम पुरुश्कार मिलना चाहिए, इटली क्या पाकिस्तान क्या , सब को अपनी सहंशीलता का परिचय दे रही है, जबकि दुसरे देश हमको सहनशील नहीं बेवकूफ़ समझती है और समझें भी क्यो नही काम तो एसे ही कर रही है, नाकाम सरकार से कोईं उम्मीद कराना हमारी गलती है
X REPORT ABUSE Date 14-03-13 (09:40 AM)

Rakesh Kumar Gupta

आतंकवादी हिंसा रोकने की जिम्मेदारी सिर्फ़ केन्द्र या राज्य सरकारों की ही नही होती है, बल्कि जनता से भी सतर्कता एवं जागरूकता की अपेक्षा रहती है | इसलिये श्रीनगर हमला केन्द्र/राज्य सरकारों की एज़ेंसियों के साथ-साथ देश/राज्य की जनता एवं समाज की भी नाकामी है | देश में बढते आतंकवाद, अपराध, अश्लीलता एवं हिंसा इत्यादि के लिए सरकार की बजाय देश की जनता एवं समाज अधिक उत्तरदायी है |
X REPORT ABUSE Date 14-03-13 (09:29 AM)

mayank

एक बार और दावत दे दो पाकिस्तानी हुक्मरानों को.........
X REPORT ABUSE Date 14-03-13 (07:27 AM)

Raj

नहीं मुक्त हो सकती| जब भी कुछ होता है पाकिस्तान को बीच में खींच लिया जाता है| ठीक है कि पाकिस्तान भरोसे के काबिल नहीं है मगर जब हमें यह बात पता है तो क्यों नहीं हम अपने घर को ठीक करते? और बार बार पाकिस्तान को बीच में खींचने के बजाय क्यों नहीं हम पाकिस्तान से किसी दूसरे तरीके से पेश आते ता कि वोह फिर ऐसा कुछ करने से पहले कई बार सोचे? जय हिंद|
X REPORT ABUSE Date 14-03-13 (05:37 AM)

Bimal Dugar

और बेचारे क्या करेंगे.... कल विदेश मंत्री भारत में पाकिस्तान के राजदूत को तलब कर कड़ा विरोध दर्ज करा देंगे. फिर पत्रकारों के सामने गीदड़भभकी देते हुए कहेगें हमने पाकिस्तान को साफ़-साफ़ कह दिया है कि हमारे संयम का यह मतलब नहीं है कि हम कमजोर या बुज़दिल है. भविष्य में ऐसी घटना अस्वीकार्य होगी....पाकिस्तान ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाये. मेरा भारत सरकार सें विनम्र आग्रह है कि सिर्फ़ एक बार भारत अपनी कठोरता का परिचय पाकिस्तान सें करवा दे तो भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अपने आप ही विराम लग जयेगा. जय हिंद.... भारत माता की जय....
X REPORT ABUSE Date 14-03-13 (02:08 AM)

Joshi

No body is taking care seriously now a days for country. Our Leaders do not have time to think for country. Since long time India is suffering seriously from the Terrorist and attacks. why till ow we could not find the Final solution. Who will advise and to whom the solution. If India is not able to solve the problem, then about tomorrow only GOD knows. Kashmir,Shreenagar, Delhi, Mumbai and Gujrat or Taj are the Examples only.Our government has many Excuses............
X REPORT ABUSE Date 14-03-13 (01:51 AM)

shashank

कब तक आतंकवाद का ये खूनी खेल हम चुपचाप सहते रहेंगे, उन लोगो को मुह तोड़ जवाब क्यो नही दे पाते है? कभी हमारे जवान का सिर काट लिया जाता है तो कभी उन पर बम से हमला किया जाता है. आख़िर कब तक हम ऐसे ही चुप रहेंगे?
X REPORT ABUSE Date 13-03-13 (11:49 PM)

dharam mandloi

विश्वं में कोई अध्र्श्य शक्ति हे जो भारत देश को चला रही हे' क्योकि देश भी तो भगवान भरोसे चल रहा हे.
X REPORT ABUSE Date 13-03-13 (11:14 PM)

bhagawan

जब तक भारत कमजोर मुल्को के साथ बर्ताव करते रहेते है .वैसे ही भगवान भी हमारे मुल्क पर कुछ न कुछ बिपत्तिया लाता ही रहेगा ‌; इसीलिए भारत कि खुश्हाल के लिए ये जरूरी है के भारत और मुल्कको अपने ही हिसाब से जिने दे |
X REPORT ABUSE Date 14-03-13 (01:07 AM)

JAIDEV YADAV

और क्या कर सकते हैं |
X REPORT ABUSE Date 13-03-13 (11:07 PM)