इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

hlk joshi

बदस्तूर जारी रहेंगी.अलबत्ता पुलिस जो चुन चुन कर ही शिकायत दर्ज करती है सभी मामले या तो उसके पास आते नहीं या वह् दर्ज करने से बचती है,थोडी और तनाव में आयेगी.
X REPORT ABUSE Date 19-03-13 (03:43 PM)

D B S SENGAR

किसी भी बिल को लाने से कुछ भी बदलने वाला नही हे,यहा जब मर्यादा कि बात कि जाती हे तो उसे महिला विरोधी,धर्म का ठेकेदार या दकियानूसी कहा जाता हे,कड़ी सजा देने पर भी लोग सतयुग कि बातें करने लगते हे,तो फिर लोगो के हिर्द्-परिवर्तन का इंतज़ार करिये,
X REPORT ABUSE Date 13-03-13 (04:41 PM)

suman

जब तक हमारे अपने विचार नही बदलेगे तब तक ब्लात्कर जैसी घटनाएँ होती रहेगी, आज कानुन का डर किसी को नही है , कानुन तो एक छलावा है , अगर कानून ही बनाना है तो कठोर कानून बनाओ
X REPORT ABUSE Date 13-03-13 (02:15 PM)

vipin

नही कुछ नही रुकेगा, basic समस्या लॉ नही है, समस्या उसको लागू करने कि है, ओर जबतक समाज मैं बराबरी नही आएगी तबतक ये होता रहेगा, जरूरत समाज को जागरूक ओर बराबरी पर लाने कि है. जबतक हमारी राजनैतिक बिरादरी नही सुधेरेगी ओर क़ानून का पालन नही होगा ओर न्याय जल्दी नही मिलेगा तब तक कुछ नही होगा. मैं सभी लोगो से पूछना चाहता हूँ कि रोज़ रेप के मामले सामने आ रहे है, अब वो जन सैलाब कहाँ है, ये आंदोलन जब तक नही रुकने चाहिए जब तक अपने मुकाम पर ना पहुँच जाए.
X REPORT ABUSE Date 13-03-13 (01:20 PM)

love kishore thareja

यह सत्य है कि ऐंटी रेप बिलपास होने के बाद इस तरह की घटनाएँ रुक जायेंगी परंतु बिल इस तरह का होना चाहिए कि उसमें बलात्कारियो को कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान हो कि जिससे लोगो को सबक मिलें और वे इस तरह के अपराधो को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचे एक दम कड़क क़ानून होना चाहिए फिर देखना कैसे नही रुकती ऐसी घटनाएँ
X REPORT ABUSE Date 13-03-13 (12:51 PM)

ajju

सवाल ही नही उठता.. यह कोरा भ्रम है कि बलत्कार रुक जायेगा. जब तक टी.वी., इंटरनेट, फिल्में, आदि पर अ श ली ल सामग्री परोसी जाती रहेगी, इन अपराधों में बढ़ोतरी ही होगी. दूर क्या जाना, वेबदुनिया को ही देख् लिया जाए, लगातार " उ ते ज क " सामग्री और और "का मु क " फोटो की संख्या बढ़ती ही जा रही है. पुरे देश में सिर्फ़ वेबदुनिया में ही सबसे ज्यादा सनी, शर्लिन, पूनम जैसी औरतों की "चट्पटी" चर्चा होती है और "हा ट " फोटो छपते है.
X REPORT ABUSE Date 13-03-13 (11:18 AM)

ajju

सवाल ही नही उठता.. यह कोरा भ्रम है कि रुक जायेगा. जब तक टी.वी., इंटरनेट, फिल्में, आदि पर सामग्री परोसी जाती रहेगी, इन अपराधों में बढ़ोतरी ही होगी. दूर क्या जाना, वेबदुनिया को ही देख् लिया जाए, लगातार " " और सामग्री और " " फोटो की संख्या बढ़ती ही जा रही है. पुरे देश में सिर्फ़ वेबदुनिया में ही सबसे ज्यादा सनी, शर्लिन, पूनम जैसी औरतों की " " चर्चा होती है और " " फोटो छपते है.
X REPORT ABUSE Date 13-03-13 (11:12 AM)

Rakesh Kumar Gupta

कोई भी अपराधी कानून की किताब पढकर अपराध करने नही जाता है और न ही अपराध एवं दंड पर विचार करने के बाद अपराध करने का निर्णय करता है ।
X REPORT ABUSE Date 13-03-13 (09:42 AM)

Rakesh Kumar Gupta

केवल मृत्युदंड की व्यवस्था से अपराधों पर रोक लगाना संभव नही है |
X REPORT ABUSE Date 13-03-13 (09:42 AM)

Rakesh Kumar Gupta

आज हमारे समाज में लोग दोहरा चरित्र जी रहे है, जिसमें एक तरफ़ तो महिलाओं के सम्मान की बात की जा रही है और दूसरी ओर टी.वी., इंटरनेट, फिल्में जैसे अनेक संचार माध्यम समाज के सामने औरत की जो तस्वीर पेश कर रहे हैं, उसमें उसे सिर्फ़ भोग्या एवं मनोरंजन की वस्तु के रुप में ही दिखाया जां रहा है | समाज में नैतिकता एवं उच्च मानवीय आदर्शों का भी दिन-प्रतिदिन अवमूल्यन हो रहा है | इन परिस्थितियों में सिर्फ़ मृत्युदंड का भय दिखाकर इस तरह की घटनाओं को रोकना संभव नही है | समाज में उच्च नैतिक मूल्यों एवं आदर्शों की स्थापना करके ही अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है । समाज में उच्च नैतिक मूल्यों एवं आदर्शों की स्थापना की शुरूआत हमें अपने स्वयं एवं परिवार के स्तर से करनी होगी ।
X REPORT ABUSE Date 13-03-13 (09:41 AM)

Rakesh Kumar Gupta

व्यक्ति जन्मजात अपराधी भी नही होता है, बल्कि देश, काल एवं परिस्थितियां व्यक्ति को अपराधी बनाती हैं । अपराधी के देश, काल एवं परिस्थितियों पर विचार किये बिना किसी अपराधी को मृत्युदंड की सज़ा दे देने से अपराध कम नही होते हैं । हमें अपराधी की बजाय अपराध कम करने या उनकी पुनरावृत्ति रोकने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिये । अपराध तभी कम होंगे जब समाज में उच्च नैतिक मूल्यों एवं आदर्शों की स्थापना की जायेगी ।
X REPORT ABUSE Date 13-03-13 (09:40 AM)

Vivek ranjan Shrivastava

बिल्कुल नही , क्योकि हर अखबार में हर पत्रिका में हर चैनल में ढ़ेरो अ‍ॅसोभ्नीय पठनीय , दर्शनीय सामग्री यथावत हर दिन प्रकाशित हो रही है . ढ़ेरो लड़कियां फिल्मो के नाम पर या विज्ञापन के नाम पर मर्जी से उक्सौऊ फोटो सूट कर ही रही हैं . हर दवा की दूकान पर बेरोकटोक कामोत्तेजक दवायें खुलेआम बिक रही हैं . .....
X REPORT ABUSE Date 13-03-13 (08:17 AM)

Bimal Dugar

बला-त्कार की घटनाएं रुके या नहीं, ये तो बाद की बातें हैं. कहीं इस बिल का हश्र भी महिला आरक्षण बिल जैसा न हो जाएँ????
X REPORT ABUSE Date 12-03-13 (10:30 PM)