इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

radhey shyam tiwari

और कितना परिवर्तन चाहिए, महगाई महगाई कं है क्या ??????????????
X REPORT ABUSE Date 07-03-13 (09:26 AM)

sher singh gill

wese dekha jaye to hamare desh ko ish time ek aadarsh neta ki bahut jarurat he kyun ki rahul ji agar wakai kuch kar sakte he to sayad aaj bahut kuchh he desh ke liye kuchh karne ke liye jese atankwaad, mehangai, gareebi or desh ki suraksha jese kaam jesa ki ham jante he ki aaaj unke paas desh ki power he jab wo pichhle 10 saalon se desh ko nhi samajh sake to bhla ham etani badi ummid nhi kar sakte he. or wo fir unhe moke bhi mil rahe he to wo peechhe kyun hat rahe he kyunki ham sab jante he ki aese chance bar bar nhi milte he mujhe lagta he ki yadi aese moke aam aadami ko mile to wo peechhe nhi hatega. jai hind jai bharat.
X REPORT ABUSE Date 07-03-13 (08:47 AM)

ajay

very good
X REPORT ABUSE Date 07-03-13 (05:29 PM)

chanchal harod

नही मुझे नही लगता
X REPORT ABUSE Date 06-03-13 (09:36 PM)

vipin

जो इंसन्‌ गंभीर मुद्दों पर बोल नही सकता ओर सख्त निर्णय नही ले सकता वो क्या परिवर्तन लायेगा, गरीबों के घर मैं खाना खाना अलग बात है ओर उनके लिए कुछ करना अलग बात है, अब सब समझ गए है कि राहुल बाबा सिर्फ़ अपने दोस्तों के लिए ही कुछ कर सकता है गरीबों के लिए कुछ नही. बदलाव ला सकते हैं तो अभी क्या हुआ है? देश महंगाई और भ्रष्टाचार की चपेट में है। आपने आज तक एक भी बयान ऐसा दिया है, जिससे देश की जनता को यह महसूस हो कि 80 के दशक में भारत में कम्प्यूटर क्रांति लाने वाले स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की तरह आप में भी देश के लिए कुछ करने का जज्बा है? माफ कीजिए, आप में अपनी दादी और पिता की तरह दूरगाभी निर्णय लेने के गुण नजर नहीं आते।
X REPORT ABUSE Date 06-03-13 (06:31 PM)

Tarachand Nargawe

हा,जैसे जैसे उनमें राजनीति परिपक्वता आयेंगी वैसे वैसे समयानुसार देश कि परिस्थिति(जैस भोगोलिक,संस्क्रितिक,सामाजिक) को समझेंगे.वैसे वैसे निर्णय लेने कि शम्ता बदेंगे.और निश्चित रूप से वे देश कि राजनीति मै परिवर्तन कर महत्वपूर्ण भूमिका निभयेंगे.
X REPORT ABUSE Date 06-03-13 (04:07 PM)

Harshit Vyas

बदलाव ला सकते हैं तो अभी क्या हुआ है? देश महंगाई और भ्रष्टाचार की चपेट में है। आपने आज तक एक भी बयान ऐसा दिया है, जिससे देश की जनता को यह महसूस हो कि 80 के दशक में भारत में कम्प्यूटर क्रांति लाने वाले स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की तरह आप में भी देश के लिए कुछ करने का जज्बा है? माफ कीजिए, आप में अपनी दादी और पिता की तरह दूरगाभी निर्णय लेने के गुण नजर नहीं आते।
X REPORT ABUSE Date 06-03-13 (03:49 PM)

Sikandar Patel

राहुल गांधी एक समझदार नेता हैं। वे खुलेआम स्वीकार करते हैं कि उन्होंने राजनीति के दांवपेंच सीखे हैं। वे कुछ न कुछ जरूर करेंगे। अखिलेश यादव को राहुल गांधी से सीखना चाहिए कि पद का लालच से बड़ी बदलाव लाने की इच्छा होनी चाहिए। अखिलेश को एक मोौका मिला और वे बन बैठे यूपी के सीएम, लेकिन राहुल गांधी के पास 2004 से ही देश का प्रधानमंत्री बनने का विकल्प है, लेकिन वे जनसेवा और अपनी पार्टी की मजबूती को अधिक अहमियत दे रहे हैं।
X REPORT ABUSE Date 06-03-13 (03:41 PM)

Aadiya Sawalkar

राहुल गांधी धीर गंभीर हैं। उन्हें अब तक चुनावी सफलता भी मिली है तो वे असफल भी हुए हैं, लेकिन फिर भी उनके पास एक विज़न है। वह व्यक्ति जो कभी भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है, अगर वह पद के मोह से दूर होकर कहता है कि बदलाव लाकर रहूंगा तो बात में दम है।
X REPORT ABUSE Date 06-03-13 (03:37 PM)

D B S SENGAR

जो राजनीतिक परिवर्तन इन्हीं सज्जन के पिताश्री श्री राजीव जी नही कर सके जब कि इनके पास पुरे देश का थोक में समर्थन था.तब ये दुसरे चाटूकारो कि उँगली पकड़ कर राजनीति करने वाला रीड हीन नेता से क्या उम्मीद कि जाए.जिसे देश और देश के अवाम कि किसी समश्याय से जुड़े सवालों कि कोई समज ना हो, जो अपने बकवास कर रहे नेताओं को चुप नही करा सकता वो क्या राजनीतिक परिवर्तन लायेगा? राहुल बाबा अभी आप बच्चे हो इन्होंने आपके पिता जी को नही छोड़ा तो ये आपको क्या बक्शेगे. जेसे ही आपका करिश्मा खत्म वैसे ही ये ऐसे गायब होगे कि इन्हे आप दुंद्ते रह जाओगे.ये सिर्फ़ आपके साथ तभी तक हे जब तक सत्ता हे,सत्ता खत्म इनकी स्वामी भक्ति खत्म.
X REPORT ABUSE Date 06-03-13 (03:22 PM)

surendra

नही
X REPORT ABUSE Date 06-03-13 (02:27 PM)