इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

hlk joshi

न गर्व न शर्म.उसे इग्नोर करे. यदि यु एस प्रतिक्रिया माँगें या अभिप्राय चाहे तो शौक से कहा जय कि भाइ इतने ही शुब चिंतक बनते हो तो उन सभी बेटियों को यह पुरस्कार दे जो हर रोज़ इस दुष्कर्म का शिकार होती है दिल्ल्ही में ही नहीं , सारे देश में.
X REPORT ABUSE Date 07-03-13 (07:26 PM)

Rakesh Kumar Gupta

निर्भया को दिया जाने वाला अमेरिकी पुरस्कार निश्चित रुप से देश एवं महिलाओं के लिए गर्व एवं प्रेरणा की बात है | लेकिन संबंधित अपराधियों के योगदान को भी नकारा नहीं जां सकता है, जिसने निर्भया को ऐसा अवसर प्रदान किया अन्यथा वह् गुमनामी के अन्धेरे में ही अपनी क्षमता को खो देती |
X REPORT ABUSE Date 07-03-13 (03:46 PM)

sudhir rajuskar

इस सम्मान या पुरस्कार से वैशिक स्तर महिलाओंकि साहस और प्रतिरोध करने श्मता पर सकारात्मक असर होगा साथ ही संसार में महिलाओंकि प्रति सवेंदंशिल्ता में व्रुदि होगी अंटता इस सम्मान पर हम निस्संदेह गर्व कर सकते है
X REPORT ABUSE Date 07-03-13 (01:49 PM)

D B S SENGAR

इसे सम्मान या पुरस्कार कहना ही अनुचित हे,ये हमे याद दिलाता रहेगा कि हम लोग आज भी वही वह्सी दरिन्दे हे जिसे विश्व के लोग साँप बिछु पालने वाला देश मानता था,हम लोग जरूर कपड़े पहनना सिख गए हे मगर हमारे मन अभी भी वत्रहिन हे.इस देश में जहां भारत माता कि जय का गान किया जाता हो वहा उसकी एक लाड्ली का कत्ल इस वहिशना तरीके से किया जाये कि मानवता भी लज्जित हो जाये,ये सम्मान नही देश के करोड़ों लोगो के मुँह पर तमाँचा हे.फिर आप चाहे इस पर गर्व करे या शर्म,ये राष्ट्रीय शर्म का सम्मान होगा
X REPORT ABUSE Date 06-03-13 (03:43 PM)

P. Manish

- शर्म कि बात तो इस देश के नेताओं, धर्म के ठेकेदारों और लाचार कानून- व्यवस्थाके के रखवालों लिए होनी चाहिए, जब देश का अंदरूनी दबाव के आगे भी व्यवस्था-परिवर्तन के लिए तैयार नही है, और कोई हलचल भी नजर नही आ रही हो, शायद ये बाहरी- दबाव काम कर जाए, वैसे उम्मीद कं ही है, क्योकि वर्तमान व्यवस्था इनके लिए फ़ायदेमंद है, और इनकी बेशर्मी कि हद भी नही है.
X REPORT ABUSE Date 06-03-13 (01:25 PM)

Vivek ranjan Shrivastava

शर्मशर्मशर्म
X REPORT ABUSE Date 05-03-13 (10:35 PM)