इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

Rakesh Kumar Gupta

आतंकवादी हिंसा रोकने की जिम्मेदारी सिर्फ़ केन्द्र या राज्य सरकारों की ही नही होती है, बल्कि जनता से भी सतर्कता एवं जागरूकता की अपेक्षा रहती है | इसलिये हैदराबाद धमाके केन्द्र/राज्य सरकारों की एज़ेंसियों के साथ-साथ देश/राज्य की जनता एवं समाज की भी नाकामी है | देश में बढते आतंकवाद, अपराध, अश्लीलता एवं हिंसा इत्यादि के लिए सरकार की बजाय देश की जनता एवं समाज अधिक उत्तरदायी है |
X REPORT ABUSE Date 28-02-13 (11:34 AM)

Atul Chouhan

टाडा जैसे कड़े कानूनों को हटाने कि घोषणा अपने चुनावी वादे में कर जीत कर जो पार्टी आई हो उससे कड़े कदम कि उम्मीद करना बेमानी होगी.जब तक अपराधियों को कड़ी सज़ा का डर नही होगा ऐसे कांड रोज़ होगे,इसलिए मेरा आग्रह 'सरकार'से हे कि वो वोटों कि राजनीति छोड़ देश को एक टाडा या वैसा ही सकत कानून फिर से दे ताकि इन बह्सियो पर लगाम लगाईं जा सके.
X REPORT ABUSE Date 24-02-13 (02:51 PM)

Bhupender Joshi

गृह मंत्री जी पुरी तरह निरदोष हे उनका 'काम'सिर्फ़ सूचना पहुँचना था जो उन्होंने कर दिया,उनका काम था घटना कि निंदा करना जो उन्होंने कर दी,देश के प्रधान मंत्री और पार्टी कि अध्यक्ष का काम था मरने से बचे लोगो से हाल चाल पूछना जो वो कर देगें,फिर आम आदमी क्या पहली और आखरी बार थोड़े ही मरा हे जो इतना हल्ला मचाया जा रहा हे.आम आदमी इस देश में ऐसे ही मरने के लिए पैदा होता हे.ये हिंदुस्तान हे कोई अमेरिका या इज़राइल नही जो इक नागरिक के मरने पर पुरे देश को तबाह कर देते हे,यहा आम आदमी से ज्यादा कीमती तो ;वोट'होता हे और यहा हर काम इसे ध्यान में रख कर किया जाता हे/
X REPORT ABUSE Date 24-02-13 (02:41 PM)

hlk joshi

हाँ , सरकार ने इसकी कडी निन्दा की, राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री स्पीकर सोनिया आदी ने निन्दा की लोकसभा ने निन्दा की और इसी के साथ उनकी जिम्मेदारी समाप्त.
X REPORT ABUSE Date 23-02-13 (10:54 AM)

Vivek ranjan Shrivastava

शिंदे के बचकाने बयान सुने आपने , ठीक ऐसे ही जब उत्तरी पावर ग्रिड फेल हुआ था तब भी उन्होने कहा था कि उन्हें सुबह ही वार्निग मिली थी ... जयपुर की बयान बाजी के लिये भि उन्होने माफी मांगते हुये कहा कि बिना किसी प्रमाण के ही यूं ही उन्होने भगवा आतंकवाद बोल दिया था ... अब वे बतायें कि हैदराबाद में कौन सा आतंकवाद है हरा या भगवा ???
X REPORT ABUSE Date 22-02-13 (08:13 PM)

D B S SENGAR

फिर एक और बम धमाका, फिर एक और भर्त्शना,फिर एक और कड़े सब्दो में निंदा,फिर एक और जाँच,फिर एक और मुआवजा,ये कब तक चलेगा में देश चलाने वालों से पूछना चाहता हूँ कि कब तक निर्दोष यूँ ही मरते रहेगे? आख़िर कब तक/
X REPORT ABUSE Date 22-02-13 (02:50 PM)

Akhilesh singh

अगर निर्दोष लोग आतंकवादियों के हाथ मारे ही जा रहे हैं और सिर्फ इसलिए की आतंकवादी को फांसी दी गयी | तो जो बंद है जेल में उन सबको क्यों नहीं फांसी देते| मुलायम कहते वाराणसी के बम ब्लास्ट के गुनाहगारो का मुकदमा वापस लेंगे | तो एक बात बताइए क्या संविधान वनाने वालो ने ये क्यों नहीं बताया की ऐसी सरकारों से अपना वोट वापस लेने के लिए क्या करना होगा जिससे ऐसे विर्क्रित मानसिकता के लोग कम से कम सरकार में तो न रहे| क्या इसका कोई हल है | गृह मंत्री के बारे अभिषेक मनु शिन्घ्वी ने जो कहा है वो तमाचा है हमें कुछ नहीं कहना है|
X REPORT ABUSE Date 22-02-13 (01:15 PM)