इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

Vivek ranjan Shrivastava

लोगो के गुस्से को थंधा होने से रोकना होगा
X REPORT ABUSE Date 31-12-12 (11:33 AM)

Rakesh Kumar Gupta

दामिनी की लडाई को आगे बढाने के लिए महिला संगठनों, मीडिया एवं तथाकथित प्रदर्शनकारियों को अपनी लडाई कि दिशा को सरकार एवं पुलिस की बजाय समाज की ओर मोडनी होगी तभी अपराधों पर रोक लगाना संभव होगा | आज हमारे समाज में लोग दोहरा चरित्र जी रहे है, जिसमें एक तरफ़ तो महिलाओं के सम्मान की बात की जा रही है और दूसरी ओर टी.वी., इंटरनेट, फिल्में जैसे अनेक संचार माध्यम समाज के सामने औरत की जो तस्वीर पेश कर रहे हैं, उसमें उसे सिर्फ़ भोग्या एवं मनोरंजन की वस्तु के रुप में ही दिखाया जां रहा है | समाज में नैतिकता एवं उच्च मानवीय आदर्शों का भी दिन-प्रतिदिन अवमूल्यन हो रहा है | इन परिस्थितियों में सिर्फ़ मृत्युदंड का भय दिखाकर इस तरह की घटनाओं को रोकना संभव नही है | समाज में उच्च नैतिक मूल्यों एवं आदर्शों की स्थापना करके ही अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है । मुझे लगता है कि पुलिस के डंडों की बजाय हमारे परिजन अपने बच्चों, जिनमें लडके एवं लडकियां दोनों शामिल हैं, को समझायेंगे तो इसका असर अच्छा होगा |
X REPORT ABUSE Date 31-12-12 (10:01 AM)

ravi singh

अपनी मां की कोख में 9 माह रहकर जब नन्ही सी काया इस धरा पर आई होगी तो कितने ख्वाब माता-पिता की आंखों में सजे होंगे, कितनी बार उसकी खिलखिलाती हंसी से आंगन का कोना-कोना खिल उठा होगा..... लेकिन आज सब खामोश है. .. तो संकल्प कीजिए नारी सम्मान का, स्नेह का और सुरक्षा का...
X REPORT ABUSE Date 29-12-12 (09:40 PM)

Ashutosh

Damini bujhi nahi ....... ek aag laga gai hai..... hamare kamjor lachar samaj ko....... woh aag laga gai hai bhrast netaon .....poolice walon...... aur swathi tatwon ko.......
X REPORT ABUSE Date 29-12-12 (06:29 PM)