इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

Rakesh Kumar Gupta

दिल्ली में गैंग-रेप जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो यही हमारे लिए 2012 का सबक होगा | इसके लिए हमारे महिला संगठनों, मीडिया एवं तथाकथित प्रदर्शनकारियों को अपनी लडाई कि दिशा को सरकार एवं पुलिस की बजाय समाज की ओर मोडनी होगी | आज हमारे समाज में लोग दोहरा चरित्र जी रहे है, जिसमें एक तरफ़ तो महिलाओं के सम्मान की बात की जा रही है और दूसरी ओर टी.वी., इंटरनेट, फिल्में जैसे अनेक संचार माध्यम समाज के सामने औरत की जो तस्वीर पेश कर रहे हैं, उसमें उसे सिर्फ़ भोग्या एवं मनोरंजन की वस्तु के रुप में ही दिखाया जां रहा है | समाज में उच्च नैतिक मूल्यों एवं आदर्शों की स्थापना करके ही अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है । मुझे लगता है कि पुलिस के डंडों की बजाय हमारे परिजन अपने बच्चों, जिनमें लडके एवं लडकियां दोनों शामिल हैं, को समझायेंगे तो इसका असर अच्छा होगा |
X REPORT ABUSE Date 31-12-12 (10:09 AM)

D B S SENGAR

हर वर्ष कि तरह ये वर्ष भी चला जयेगा,फिर से दीवारों पर पुराने केलेंडर कि जगह नया आ जायेगा,जाते जाते ये वर्ष दिल्ली में हुए कांड से दुनिया में हमारी संस्कृति और सभ्यता को तार तार कर गया,विदेशी हमे अब किन नजरों से देखेगें.हमेशा भाई चारे और अमन का संदेश देने वाला देश कहा पहुँच गया,पर इस कांड का सुखद पहलू ये हे कि देश का युवा संगठित हुआ,वो अब इस तरह के अत्याचारों के सहन नही करेगा,और इस कांड का दुखद पहलू ये हे कि संशद में बहस के दर्मियान एक सांसद रो रही थी तब एक सद्श्य मुश्क्ररा रहे थे/.एक और बात जो मुझे अच्छी नही लगी कि देश के "भवि प्रधान मंत्री" ने कांड होने के 14 दिनों बाद अपना मुँह खोला.14 दिनों के बाद लोगो को मालूम हुआ कि इस गुडडे के मुँह में "जबान" हे.शर्म आती हे इन लोगो पर.
X REPORT ABUSE Date 30-12-12 (12:21 PM)

vinay Nayak

परिवर्तन की दहलीज़ पर खडे भारत के लिए
X REPORT ABUSE Date 29-12-12 (08:24 PM)

Dilip Marathe

घोटालों के उजागर होने के साथ साथ अत्यधिक गर्त में जा रही राजनीति एवम्‌ देश में दिन ब दिन बदतर हो रही क़ानून व्यवस्था के लिए ही वर्ष 2012 को याद किया जायेगा
X REPORT ABUSE Date 29-12-12 (03:02 PM)

surendra

देश को य नेता खा गय
X REPORT ABUSE Date 29-12-12 (12:17 PM)

ravi shanker srivast

जनता के लिए सबसे बूरा साल महँगे , ब्रस्तचर , और गंगेरेप वर्ष
X REPORT ABUSE Date 29-12-12 (10:46 AM)

MADAN

बहुत बूरा साल रहा
X REPORT ABUSE Date 29-12-12 (10:02 AM)

rakesh mehta ratlam

गेंगरेप वर्ष
X REPORT ABUSE Date 28-12-12 (08:27 PM)

amit sood bijnor u.p

इस साल को मैं अपनी राय के अनुसार सबसे ज्यादा सेलिव्र्बती जैसे दारा सिंह ,राजेश ख्नना, बाल ठाकरे जी विलास राव देश मुख जी ओर येश चोपड़ा जी पता नही कितने ऐसे फेमस लोग इस साल 2012 मैं काल के गाल मैं समा गये है इस लिए मैं 2012 को एक दुःख भरे साल के रुप में याद रख सकता हूँ 2012 हम भारतीयों के लिए बहुत हे दुःख से भर्हा था सब लोगो नववर्ष 2013 कि हर्दिक शुभ काम्नाये जय हिंद जय भारत
X REPORT ABUSE Date 28-12-12 (08:22 PM)