इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

hlk joshi

अनाज की बात करे ही क्यों, हाफ चाय भी नहीं मिल सकती.
X REPORT ABUSE Date 26-12-12 (11:24 AM)

Dinesh Guleria

मैं अतुल से सहमत हूँ जब भी देश में चुनाव हो और युवराज किसी गरीब के घर खाना खाएँ तो उस गरीब को इन्हे खाना ना खिलाते हुए 4 रुपये उनके हाथ में रख देना चाहिए और कहना चाहिए कि इन 4 रुपये से जहां खाना मिलता हो वो वहा खाना खा ले.अगर कही नही मिलें तो "शीला का ढाबा" दिल्ली में खुला हे जहां 4 रुपये में भर पेट भोजन कि व्यय्वस्था हे.
X REPORT ABUSE Date 18-12-12 (08:22 PM)

ATUL CHAUHAN

जब भी देश में चुनाव हो और युवराज किसी गरीब के घर खाना खाएँ तो उस गरीब को इन्हे खाना ना खिलाते हुए 4 रुपये उनके हाथ में रख देना चाहिए और कहना चाहिए कि इन 4 रुपये से जहां खाना मिलता हो वो वहा खाना खा ले.अगर कही नही मिलें तो "शीला का ढाबा" दिल्ली में खुला हे जहां 4 रुपये में भर पेट भोजन कि व्यय्वस्था हे.
X REPORT ABUSE Date 18-12-12 (05:01 PM)

YouthIndia

हा हा हा, हमें गर्व है कि हम ऐसे नेताओं के देश में रहते है.....
X REPORT ABUSE Date 17-12-12 (11:13 AM)

Rakesh Kumar Gupta

यह निर्विवाद रुप से सत्य है कि एक व्यक्ति के लिए चार रुपए का अनाज काफी नही है, लेकिन जिस "अन्नश्री योजना" के संदर्भ से जोड़कर यह प्रश्न उठाया जा रहा है, वह विरोधियों की कुत्सित मानसिकता को व्यक्त करता है | इस योजना के अंतर्गत सरकार प्रति परिवार रू. 600/- राशन के बाज़ार भाव एवं उचित मूल्य दुकानों के मूल्यों के विद्यमान अंतर के एवज में दे रही है, न कि उनके समग्र गुज़ारे के लिए | इसलिये इस प्रकार का दुष्प्रचार करके सरकार की एक अच्छी योजना/प्रयासों पर जनता के बीच भ्रम उत्पन्न करना उचित नही है |
X REPORT ABUSE Date 17-12-12 (09:40 AM)

Gajendra Patidar

शीला दीक्षित जी के अनुसार तो बिलकुल सही है, काँग्रेस ने मुहर भी लगा दी है; तो यह राष्ट्रीय सच हुआ. अब जनता बुहारा लगायेगी यह 2014 में तय है.
X REPORT ABUSE Date 16-12-12 (08:19 PM)

Subash Patankar

क्या सत्ता का नशा आदमी को इतना मदहोश कर देता हे कि उसे भान ही नही रहता कि वो क्या बोल रहा हे,क्या कोंग्रेस्स ने नेताओं ने कसम खा रखी हे कि हर रोज़ ऐसे ही बोल कर जनता के जख्मों पर नमक डालने का काम करते रहेगे,हिंदुस्तान के किसी भी कोने में शीला जी चले जाइए आपको चार रुपये में किसी भी तरह का खाद्य पदार्थ नही मिलेगा फिर आपकी दिल्ली कि बात तो जाने दीजिये.चुनाव आने दीजिये जनता आप लोगो को आपकी औकात बता देगी,आप लोग ये ना समझे कि ये चार रुपये कि भिख आप लोगो को चुनाव में जीत दिलवा देगी.आप लोग जनता के सबर का इंतिहान ना ले.
X REPORT ABUSE Date 16-12-12 (03:56 PM)

Mandeep Singh

देश सोनिया से दुखी दिल्ली शीला से दुखी ह
X REPORT ABUSE Date 16-12-12 (03:10 PM)

Ranjan

Very Good in our country leader & police have very bag image.
X REPORT ABUSE Date 16-12-12 (03:13 PM)

D B S SENGAR

इन्होंने रुपये का इतना अवमूल्यन कर दिया हे कि अब सड़क पर खड़ा हुआ भिखारी भी इसे लेने से मना कर देता हे,पहले हर सनिवार सुबह को कुछ बच्चे सनी महाराज लेकर अपना रोजगार करते थे अब वो बच्चे भी दिखाई देते.कहते हे लोग एक रुपये से ज्यादा नही देते और एक एक रुपये से ज्यादा से ज्यादा पचास रुपये होते हे इन 50 रुपये से कुछ नही होता,फिर ये दिल्ली कि मुख्मंत्रि कैसे कहती हे कि एक दिन के लिए एक व्यक्ति के लिए 4 रुपये पर्याप्त हे,क्या वो देश के रुपये कि कीमत नही जानती या सिर्फ़ अपने अध्यक्ष को खुश करने के लिए गरीबों का मजाक उड़ा रही हे,शर्म आती हे ऐसे नेताओं पर.
X REPORT ABUSE Date 16-12-12 (01:44 PM)

Vivek ranjan Shrivastava

7000/-की थाली भूल गए...
X REPORT ABUSE Date 16-12-12 (11:27 AM)