देखते जाइए ये गुजरात के चुनाव के पहले क्या क्या कहते हे,ये कैसे भी ये चुनाव जितना चाहते हे,क्यो गुजरात कि कोग्रेस्स को मोदी ने पाताल लॉक में पहुँचा दिया हे,जहां से वो कभी नही आएगी.चाहे प्रधान मंत्री कहे कि गुजरात में मुस्लिम मह्फुस नही हे,या सोनिया कहे कि पैसा हम दिल्ली से भेजते हे कोई उनसे कहे कि क्या ये पैसा इटली से आया था जो उनके बाप का हे.पैसा हिंदुस्तान कि जनता का हे और हिंदुस्तान कि जनता के लिए हे.यों किसी का किसी पर एहसान नही हे जो बार बार कहती हे कि पैसा हमने भेजा.