वैसे यह प्रश्न ही गलत है । कि क्या कांग्रेस नकारात्मक बयान कर रही है । कम से कम प्रिंट मीडिया को ऐसा नहीं करना चाहिए । इसकी शुरुआत नरेन्द्र मोदी ने की कि 50 करोड़ की गर्ल फ्रैंड देखी है । यह क्या बताना चाहते थे । किसी के इतने व्यक्तिगत हमले नहीं करना चाहिए । लेकिन फिर भी मोदी की तारीफ होती है । क्योंकि लोगों ने धर्म की चादर ओढ़ रखी है । जोश से ऊंची आवाज में, देश हित में गुजरातियों सम्मान के नाम पर ही वे वोट पाते हैं । क्या ऐसे में देश चलेगा । भाजपा भावनात्मक पार्टी है । यह उसकी ताकत है । जिसके फैसलों ने देश में दर्दनाक दंगे कराए हों वो आज कहे हम ऐसा करेंगे वैसा करेंगे यह तो वैसा ही हो गया कि कसाब कह दे कि मैं जीत जाऊंगा तो ऐसा करूंगा वैसा करूंगा । क्या उसके कर्मों उसके काम उसका चेहरा लोग भूल जाएंगे । मुझे लगता हैं नरेन्द्र मोदी के मामले में हां भूल जाएंगे । मोदी के दिल में कुछ और जुबान में कुछ और दिमाग में कुछ और ही रहता है । ये वो ही व्यक्ति बता सकता है जिनको चेहरा पड़ना आता है ।