शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018
  4. Chattisgarh election 2018
Written By

छत्तीसगढ़ में दुल्हन की तरह सजाया गया था मतदान केन्द्र

छत्तीसगढ़ में दुल्हन की तरह सजाया गया था मतदान केन्द्र - Chattisgarh election 2018
रायपुर। गत 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ में हुए दूसरे चरण के मतदान के दौरान एक मतदान केन्द्र रंग-रूप तो देखते ही बनता था। कबीरधाम जिले में एक मतदान केन्द्र को दुल्हन की तरह सजाया गया। दूसरे चरण में राज्य की 72 सीटों के लिए मतदान हुआ था। 
मतदाताओं को आ‍कर्षित करने के लिए यहां एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया था, जिस पर लिखा था- मैं हूं मतदाता, भारत भाग्य विधाता।
इतना ही नहीं यहां मतादाताओं को प्रतीक्षा करने के लिए भी अलग से प्रतीक्षालय बनाया गया था, जहां वोट डालने से पहले अपनी बारी आने का इंतजार कर सकते थे। 
यहां पर एक और आकर्षण का केन्द्र था। बच्चे स्वाभाविक रूप से अपने परिजनों के साथ मतदात केन्द्र तक पहुंचते हैं। इसलिए यहां उनका भी खास ध्यान रखा गया। उनके खेलने के लिए भी अलग क्षेत्र बनाया गया। 
ये भी पढ़ें
सिक्किम में इस साल 17 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी