गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. शतरंज ओलंपियाड 2022
  4. Chess olympiad torch reaches coimbatore
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 जुलाई 2022 (13:13 IST)

शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले कोयंबटूर पहुंची, 28 को होगा उद्घाटन

शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले कोयंबटूर पहुंची, 28 को होगा उद्घाटन - Chess olympiad torch reaches coimbatore
कोयंबटूर:चेन्नई में इस सप्ताह से शुरू होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड की मशाल रिले के सोमवार को यहां पहुंचने पर तमिलनाडु के मंत्रियों ने इसका स्वागत किया। शतरंज ओलंपियाड का आयोजन 28 जुलाई से 10 अगस्त तक होगा।

मशाल का स्वागत करने के बाद राज्य के मंत्रियों वी सेंथिल बालाजी, एस मुथुसामी, एमपी समीनाथन और के रामचंद्रन ने शहर के ‘कोडिसिया’ मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच गुब्बारों को हवा में छोड़ा।

इस मौके पर बालाजी ने कहा, ‘‘ तमिलनाडु में शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी को लेकर पूरे देश की नजरें हमारे राज्य पर है। हम इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए आवश्यक धनराशि के आवंटन के लिए मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की सराहना करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘  राज्य के लिए यह काफी सम्मान की बात है कि दुनिया के 187 देशों के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

इस मौके पर ग्रैंडमास्टर श्याम सुंदर ने एक रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन किया तो वहीं मंत्री ने सीनियर शतरंज खिलाड़ियों को सम्मानित किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई में 28 जुलाई को राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में ओलंपियाड का उद्घाटन करेंगे।(भाषा)