गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. आने वाली फिल्म
  6. भेजा फ्राय 2
Written By समय ताम्रकर

भेजा फ्राय 2

Bheja Fry 2 Movie Preview | भेजा फ्राय 2
बैनर : वॉचटॉवर पिक्चर्स
निर्माता : मुकुल देओरा
निर्देशक : सागर बेल्लारी
संगीत : इश्क बेक्टर, स्नेहा खानवलकर, सागर देसाई
कलाकार : विनय पाठक, मिनिषा लांबा, अमोल गुप्ते, केके मेनन, सुरेश मेनन
रिलीज डेट : 17 जून 2011

PR


टैक्स इंस्पेक्टर भारत भूषण (विनय पाठक) एक बार फिर तैयार है अपने बरसों पुराने गायक बनने के ख्वाब को पूरा करने के लिए। एक गेम शो में वह हिस्सा लेता है ताकि इनाम में जीती रकम से अपना खुद का एलबम निकाल सके।

किस्मत देखिए कि वह विजेता बन जाता है। उसे इनामी रकम के साथ-साथ एक जहाज में कुछ दिनों तक मुफ्त में रहने का अवसर भी मिलता है। क्रूज शिप पर उसकी मुलाकात होती है अजीत तलवार (केके मेनन) से।

अजीत एक बड़ा बिजनेस मैन है जो कड़वा बोलता है। इनकम टैक्स वालों से बचकर जहाज में शरण लिए हुए है। उसके पीछे टैक्स इंसपेक्टर एमटी शेखरन (सुरेश मेनन) पड़ा हुआ है। अजीत को जब भारत भूषण के प्रोफेशन के बारे में पता चलता है तो वह अपने सहायकों को उस पर नजर रखने का आदेश देता है और उससे बचने की कोशिश करता है।

इसी बीच भूषण को पता चल जाता है कि अजीत बहुत पहुँच वाला है। मीडिया वालों से उसके घनिष्ठ संबंध है। गायक बनने के सपने को पूरा करने में वह उसकी बहुत मदद कर सकता है। बस वह अजीत को प्रभावित करने में लग जाता है। रजनी (मिनिषा लांबा) भी शिप पर है जो मीडिया से जुड़ी हुई है। भूषण और रजनी एक-दूसरे को जानते हैं क्योंकि गेम शो के दौरान उनकी मुलाकात हो चुकी है।

PR


घटनाक्रम कुछ ऐसा घटता है कि अजीत और भूषण अपने आपको एक सुनसान टापू पर पाते हैं। यहाँ अजीत को अहसास होता है कि भूषण कितना बड़ा सिरदर्द है। अपनी हरकतों और बातों से वह अजीत को पका डालता है।

भूषण की मूर्खतापूर्ण हरकत के कारण वे एक सनकी फोटोग्राफर (अमोल गुप्ते) के शिकंजे में फँस जाते हैं। इनके पीछे-पीछे एमटी शेखरन भी चला आता है। इसके बाद फिल्म में कई मजेदार घटनाएँ घटती हैं और अंत में अजीत को उसके किए की सजा मिलती है।

निर्देशक के बारे में :
2007 में सागर बेल्लारी ने भेजा फ्राय बनाकर सनसनी फैला दी। अल्प बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस अपनी लागत से कई गुना व्यवसाय किया। समीक्षकों ने भी फिल्म की सराहना की। इसके बाद सागर को लेकर कई फिल्मों की घोषणाएँ हुईं, लेकिन बात ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाई। उनकी फिल्म कच्चा लिम्बू इसी वर्ष रिलीज हुई, लेकिन इसमें भेजा फ्राय वाला सागर कही नजर नहीं आया। भेजा फ्राय का सीक्वल बनाकर वे अपने ब्रांड को भुनाना चाहते हैं। इस वर्ष उनकी एक और फिल्म ‘हम तुम और शबाना’ भी रिलीज हो सकती है।