‘मेरे देश की धरती’ हुआ रीमिक्स
रीमिक्स पसंद करने वालों की सूची में अब उपकार फिल्म का मशहूर गाना ‘मेरे देश की धरती’ भी शामिल होगा। संगीतकार डब्बू मलिक ने इस गाने को सोहेल खान की आगामी फिल्म ‘किसान’ के लिए रीमिक्स किया है। सोहेल ने कहा ‘‘इस गाने को रीमिक्स करने का विचार सलमान खान ने दिया। हालाँकि इसके पहले ही किसान का संगीत जारी हो चुका था। हमने जब गाना मनोज कुमार को दिखाया, तो वे बहुत उत्साहित हुए। हमने उनकी अनुमति ली और एचएमवी से उसके अधिकार खरीदे। गाने की 50 फीसदी रॉयल्टी किसानों को दी जाएगी।’’ गाने को दलेर मेंहदी ने अपनी आवाज दी है।