स्वाइन फ्लू से चिंतित मनोज बाजपेयी
स्वाइन फ्लू का डर अभिनेता मनोज बाजपेयी पर भी मंडरा रहा है और वे इस बीमारी से बचाव के लिए सावधानी बरत रहे हैं और भीड़ वाली जगहों पर नहीं जा रहे हैं। लेकिन अपने मित्र विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘‘कमीने’’ वह सिनेमाहाल में ही देखना चाहते हैं।मनोज ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि चारों ओर स्वाइन फ्लू का हाहाकार मचा हुआ है। मास्क मिल नहीं रहे हैं। कोई आयुर्वेदिक दवाओं की सूची तो कोई होम्योपैथी की सूची भेज रहा है अपने चहेतों को। सब के सब एक दूसरे को लेकर फिक्रमंद हैं।उन्होंने लिखा है ‘‘हर पल लोग इस चिंता में डूबे जा रहे हैं कि कहीं हमें न हो जाए ये बीमारी। थोड़ी भी तकलीफ होती है तो मन में यह आशंका पहले होती है कि कहीं स्वाइन फ्लू तो नहीं है।’’ मनोज ने अपनी एनिमेशन फिल्म ‘‘रामायण’’ की बची खुची डबिंग पूरी कर ली है। अब वे प्रकाश झा की फिल्म ‘‘राजनीति’’ की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं।