सैफ अली ने बजाई प्यार की पुंगी
एजेंट विनोद का हाल ही में एक गाना ‘प्यार की पुंगी’ रिलीज हुआ है और देखते ही देखते यह गाना लोगों की जुबां पर चढ़ गया है। संगीतकार प्रीतम के मुताबिक कॉमिक, चीकी और केची ट्यून के कारण यह गाना लोकप्रिय हुआ है। प्रीतम कहते हैं ‘इस गाने को पसंद किए जाने की मुख्य वजह यह है कि यह मस्ती भरा गीत है। यह गीत एजेंट विनोद के एक सीन में बैकग्राउंड में बजता है। अमिताभ भट्टाचार्य जब यह गीत मेरे सामने लाए थे, तभी मुझे महसूस हो गया था कि यंगस्टर्स में यह गीत धूम मचाएगा।‘