सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

सन ऑफ सरदार में अजय की दो घोड़ों पर सवारी

सन ऑफ सरदार में अजय की दो घोड़ों पर सवारी -
PR


फूल और कांटे में अजय देवगन दो बाइक पर खड़े नजर आए। उनका एक पैर एक बाइक पर था और दूसरा दूसरी पर। इसके बाद गोलमाल सीरिज की एक फिल्म में अजय देवगन ने दो कारों की एक साथ सवारी की। अब सन ऑफ सरदार में अजय दो घोड़ों पर सवारी करते नजर आएंगे। निश्चित रूप से यह नजारा देख अजय के फैंस तालियां और सीटियां बजाएंगे। दिवाली पर रिलीज होने वाली ‘सन ऑफ सरदार’ में अजय देवनग के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और जूही चावला नजर आएंगे। इस समय फिल्म के प्रोमो की सराहना हो रही है जिससे सन ऑफ सरदार की टीम का उत्साह बढ़ा हुआ है।