• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

रिंगमास्टर संजय

संजय दत्त
PR
आने वाली फिल्म ‘अलादीन’ में संजय दत्त खलनायक बन लोगों को डराते हुए नजर आएँगे। उनके पात्र का नाम है रिंगमास्टर। फिल्म से जुड़े लोगों के मुताबिक संजय ने बहुत ही उम्दा तरीके से अपना पात्र निभाया है और दर्शक उन्हें बहुत दिनों तक भुला नहीं पाएँगे।

रिंगमास्टर के बारे में बात करते हुए निर्देशक सुजॉय घोष कहते हैं ‘संजय का चरित्र बड़ा मजेदार है। वह ऐसा आदमी है जो अपने काम से बेहद खुश हैं। उसे बुरा बनना पसंद है। उसकी मुस्कान लोगों को डरा देती है। वह इतना चालाक है कि शक्तिशाली जिनी भी उसके आगे असहाय है। इतने शानदार किरदार को संजू के अलावा कोई और नहीं निभा सकता था।‘

कहा जा रहा है कि गब्बर और मोगेंबो की तरह रिंगमास्टर को भी लोग लंबे समय तक याद रखेंगे।