बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

रवि बासवानी का निधन

रवि बासवानी का निधन -
IFM
फिल्म अभिनेता रवि बासवानी का 27 जुलाई को निधन हो गया। वे 64 वर्ष के थे। ‘जाने भी दो यारो’ और ‘चश्मे बद्दूर’ जैसी फिल्मों के लिए रवि याद किए जाते हैं।

रवि अपने निर्देशन में एक फिल्म शुरू करने वाले थे और लोकेशन ढूँढने के लिए अपने कुछ साथियों के साथ नैनीताल गए थे। नैनीताल के निकट हल्दवानी में उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया।

29 सितंबर 1946 को जन्मे रवि ने अपना करियर 1981 में सई परांजपे की फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ से शुरू किया। ‘जाने भी दो यारो’ (1983) उनके करियर की श्रेष्ठ फिल्म कही जा सकती है, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट कॉमेडियन का अवॉर्ड भी मिला था। टीवी पर भी कई धारावाहिकों में उन्होंने काम किया।

रवि बेहद सरल स्वभाव के थे और तमाम बुराइयों से दूर थे। 1970 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेज्युएट होने के बाद वे मुंबई आए थे। पिछले दिनों कुंदन शाह ‘जाने भी दो यारो’ का सीक्वल प्लान कर रहे थे और उन्होंने इस सिलसिले में रवि से मुलाकात भी की थी।