प्राची देसाई का सेक्सी अवतार (फोटो)
मोहित सूरी का नाम उन निर्देशकों में है जो अपनी हीरोइन की इमेज बदल कर रख देते हैं। जैकलीन फर्नांडिस और श्रद्धा कपूर इसके उदाहरण हैं। अब बारी प्राची देसाई की है। प्राची देसाई की इमेज एक घरेलू लड़की की रही है। उन्हें कभी हॉट या बोल्ड नहीं माना गया है, लेकिन मोहित की अगली फिल्म 'एक विलेन' के बाद उनकी छवि बदल सकती है। प्राची ने 'एक विलेन' में बतौर गेस्ट एपियरेंस एक गाना 'आवारी' किया है, जिसमें वे हॉट नजर आ रही हैं। यह गाना 13 जून को रिलीज होगा।