• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

नील और सोनल का खुल्लम खुल्ला प्यार!

नील नितिन मुकेश
PR


लगता है कि नील नितिन मुकेश और सोनल चौहान ने ‘प्यार किया तो डरना क्या...’ गाना सुन लिया है और इससे उनका सारा डर दूर हो गया। अब वे खुलेआम साथ घूमने लगे हैं। पिछले दिनों दोनों एक नाइटस्पॉट में साथ देखे गए। हालांकि उनके साथ कुछ दोस्त भी थे। नील और सोनल ने लंबा समय साथ बिताया और दोनों एक-दूसरे की कंपनी को एंजॉय कर रहे थे। उन्होंने इस बात के डर को मन से निकाल दिया कि लोग उनके बारे में क्या कहेंगे।

नील और सोनल के रोमांस को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा है। अब तक वे छिप-छिपकर मिलते रहे हैं। नील से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नील और सोनल बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों को एक-दूसरे का साथ पसंद है, लेकिन बात रोमांस तक नहीं पहुंची है। नील और सोनल इसके पहले भी बॉलीवुड की एक-दो पार्टियों में साथ नजर आए थे।

PR