करीना : किस्सा कुर्बान का
करीना कपूर इन दिनों हर किसी से अपनी आने वाली फिल्म ‘कुर्बान’ की तारीफ करते हुए नजर आती हैं। उनका कहना है कि ‘कुर्बान’ में उनका रोल बेहद पॉवरफुल है और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर अवसर मिला है। आमतौर पर हीरोइन के रोल कमजोर रहते हैं, लेकिन ‘कुर्बान’ में उनके चरित्र को भी पूरा अवसर मिला है। वैसे तो इस वर्ष करीना की ‘थ्री इडियट्स’ और ‘मि. और मिसेस खन्ना’ प्रदर्शित होने वाली हैं, लेकिन वे बात ‘कुर्बान’ की ही करना पसंद करती हैं। दरअसल इस फिल्म में सैफ अली खान उनके नायक हैं और करीना चाहती हैं कि यह फिल्म हिट हो। इससे उनकी जोड़ी हिट हो जाएगी और दोनों को ज्यादा से ज्यादा फिल्म करने का मौका मिलेगा।