• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

इस्माइली सूरी ने मीठा खाना छोड़ा

इस्माइली सूरी
PR
कुछ दिन पहले कमल हसन की बेटी श्रुति हसन ने ‘लक’ प्रदर्शित होने तक मीठा खाना छोड़ दिया था। कुछ ऐसा ही इन दिनों इस्माइली सूरी कर रही हैं। एन. चन्द्रा द्वारा निर्देशित ‘ये मेरा इंडिया’ प्रदर्शित होने वाली है और इस्माइली का कहना है कि फिल्म के हिट होने तक उन्होंने मीठा छोड़ दिया है।

इस्माइली चाय और कॉफी भी फीकी ही पी रही हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि उनका मीठा छोड़ना फिल्म के हित में होगा। उनको चॉकलेट बेहद पसंद है, लेकिन किसी तरह उन्होंने अपने ऊपर नियंत्रण कर रखा है।

गौरतलब है कि इस्माइली ऐसा पहले भी कर चुकी हैं। ‘कलयुग’ फिल्म में कुणाल खेमू की पत्नी की भूमिका निभाने वाली इस्माइली ने 'कलयुग' रिलीज़ होने से एक माह पहले मीठा खाना छोड़ दिया था, क्योंकि उन्होंने प्रण लिया था कि फिल्म हिट होने के बाद ही मीठा खाएँगी।