• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD

आशुतोष बनाएँगे ‘खेलें हम जी जान से’

आशुतोष गोवारीकर फिल्म खेलें हम जी जान से
आशुतोष गोवारीकर को पीरियड फिल्म बनाना पसंद है। ‘जोधा अकबर’ की थकान उतारने के लिए वे हल्की-फुल्की फिल्म ‘व्हाट इज़ योअर राशि’ बना रहे हैं, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और हरमन बावेजा की जोड़ी है। इस फिल्म के बाद एक बार फिर आशुतोष इतिहास को वर्तमान में लाने वाले हैं। ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ चटगाँव में जो घटना हुई थी, उसको आधार बनाकर वे फिल्म बनाने वाले हैं। फिल्म का नाम सुनकर आपको अमिताभ अभिनीत ‘मैं आजाद हूँ’ का गाना याद आ सकता है। ‘खेलें हम जी जान से’ आशुतोष की इस फिल्म का नाम होगा और इसमें बिग बी हैं।