आयशा टाकिया की बहन भी फिल्मों में!
बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद बहुत चलता है। हीरो का भाई भी हीरो बनने की कोशिश करता है और हीरोइन की बहन हीरोइन। कैटरीना की बहन अभिनय का कोर्स कर रही हैं ताकि अपनी दीदी की तरह वे फिल्मों में अपनी प्रतिभा दिखाएँ। यह चर्चा अभी ठंडी भी नहीं हुई कि एक और बहना का नाम सामने आ गया। ये हैं नताशा। पूरा नाम है नताशा टाकिया। टाकिया से आपने अनुमान लगा ही लिया होगा कि ये आयशा टाकिया की बहन हैं। आयशा की शादी हो चुकी है और उनका ध्यान अभिनय पर कम और परिवार पर ज्यादा है। इसलिए उनकी जगह लेने के लिए नताशा तैयार हो रही हैं। अभिनय की क्लास में जाना उन्होंने शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में उनको लेकर कोई फिल्म की घोषणा सुनने को मिल सकती है।