गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. zareen khan reveals she was called fatrina while being compared to katrina
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (14:52 IST)

जरीन खान ने बयां किया दर्द, बोलीं- कैटरीना से तुलना ने बर्बाद किया करियर, लोग कहते थे 'फैटरीना'

जरीन खान ने बयां किया दर्द, बोलीं- कैटरीना से तुलना ने बर्बाद किया करियर, लोग कहते थे 'फैटरीना' - zareen khan reveals she was called fatrina while being compared to katrina
सलमान खान के साथ फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जरीन खान को फिल्म इंडस्ट्री में वह मुकाम नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी। इस फिल्म की रिलीज के बाद जरीन खान की तुलना कैटरीना कैफ से होने लगी थी। एक इंटरव्यू में जरीन ने अपने फ्लॉप फिल्मी करियर पर बात की है।
जरीन ने यहा भी खुलासा किया कि उन्हें 'फैटरीना' कहा जाने लगा था। एक्ट्रेस ने बॉडी शेम्ड और फैट शेम्ड को लेकर बड़ा खुलासा किया है। जरीन खान के बताया कि जब उनके वजन से उन्हें परेशानी हो रही थी, तो उन्होंने अपना वजन घटाया। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने लगभग 40 किलो वजह घटाया था। 
 
जरीन ने कहा, उनका वजन 100 किलो था और वो काफी फैट थीं। बॉडी-शेमिंग और बाकी सभी चीजों के कारण उनके दिमाग पर असर पड़ रहा था। मुझे 'फैटरीना' कहकर बुलाया जाता था। जब भी मैं इवेंट्स पर जाती थी, तो मेरे बारे में कुछ भी अच्छा नहीं लिखा जाता था। वे सभी मेरे वजह के बारे में बात करते थे।
जरीन खान ने कैटरीना कैफ से तुलना के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ईमानदारी से मुझे यह भी नहीं पता है कि ये सब बातें कहां से आईं थी। इससे पहले कि मेरी तस्वीरें या मेरे इंटरव्यू सामने आते, इससे पहले ही मेरे फेसबुक अकाउंट से एक रैंडम फोटो को लेकर दावा किया जाने लगा था कि मैं कैटरीना की तरह दिखती हूं।
 
उस समय सोशल मीडिया इतना पावरफुल नहीं था जो आज है। हम सभी न्यूजपेपर और मीडिया हाउस पर निर्भर थे। मुझे लगता है कि लोगों को मौका ही नहीं मिला मुझे जानने का, मेरे टैलेंट को पहचानने का। हमारी ऑडियंस भी अजीब है। उसे जो दिखाया जाता है, उस पर विश्वास कर लेती है। वह खुद का कोई ओपीनियन नहीं बनाती है।
 
जरीन खान ने कहा, मेरे लिए यह अपनाना मुश्किल है। जब मुझे वीर फिल्म मिली तो मेकर्स ने मुझे वजन बढ़ाने के लिए कहा। मैं उस फिल्म में 18वीं सदी की क्वीन की भूमिका निभाने वाली थी। लोगों को यह पसंद नहीं आया। उन्होंने मुझे फैट शेम करना शुरू कर दिया। 
उन्होंने कहा, हर कोई मेरे वजन के बारे में बात करता था। मेरे बारे में बुरी चीजें लिखता था। मैं खुद को खो चुकी थी। मैं दिन में चार से पांच घंटे एक्सरसाइड करती थी। फिर मुझे यह सर्कल समझ आया। अहसास हुआ कि मैं चाहे जितना भी वजन कम कर लूं, खुद को कितना भी टॉर्चर कर लूं। खुद का मानसिक संतुलन रखना बहुत जरूरी है। मैं एक मजबूत महिला हूं और मुझे खुद को किसी से भी कंपेयर करने की जरूरत नहीं। 
 
बता दें कि जरीना खान फिल्म 'वीर' के अलावा हाउसफुल 2, हॉरर फिल्म हेट स्टोरी 3 और 1921 में दिखाई दी हैं। एक्ट्रेस ने पंजाबी और अन्य भाषा की फिल्मों में भी काम किया है।