गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Zaira Wasim Reacts to Her Controversial Quran Tweet on Locust Attacks
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 जून 2020 (14:41 IST)

टिड्डी विवाद पर जायरा वसीम ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरे ट्वीट का गलत मतलब निकाला गया

टिड्डी विवाद पर जायरा वसीम ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरे ट्वीट का गलत मतलब निकाला गया - Zaira Wasim Reacts to Her Controversial Quran Tweet on Locust Attacks
पूर्व अभिनेत्री जायरा वसीम अपने एक ट्वीट के कारण काफी चर्चा में हैं। जायरा ने भारत के कई राज्यों में हुए टिड्डियों के हमले की तुलना अल्लाह के कहर से की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। इन ट्रोल से परेशान होकर उन्होंने अपना इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया था। लेकिन अब वह ट्विटर पर वापस आ गई हैं।

कनाडाई पत्रकार तारिक फतेह ने भी जायरा पर निशाना साधा था। तारिक ने जायरा को टैग करते हुए लिखा था, ‘भारतीय मुस्लिम अभिनेत्री जायरा वसीम अल्लाह के प्रकोप का शिकार होने पर अपने ही देशवासियों का मजाक उड़ाती हैं। देखें उन्होंने किस तरह से टिड्डियों के आतंक की व्याख्या की है।’



अब तारिक फतेह को जवाब देते हुए जायरा वसीम ने एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘मेरे ट्वीट का गलत मतलब निकाला गया है। कोई भी राय, चाहे वो अच्छी हो या बुरी, मेरे इरादों की वास्तविकता को बताती हैं। मैं इस बारे में किसी को समझाने नहीं जा रही, मेरी जवाबदेही सिर्फ अल्लाह के प्रति है। दुनिया अभी एक मुश्किल दौर से गुजर रही है। दुनिया में पहले से ज्यादा नफरत और कट्टरता फैल रही है। ऐसे में हम कम से कम यह कर सकते हैं कि इसे और न बढ़ाएं।’ अपनी बात को खत्म करते हुए जायरा ने आखिर में लिखा कि मैं अब एक्ट्रेस नहीं हूं।
 

बता दें, बीते साल अप्रैल में ‘दंगल’ फेम जायरा वसीम ने अपने एक्टिंग करियर को छोड़ने का ऐलान करके सबको हैरत में डाल दिया था। उनका कहना है कि एक्टिंग उनके धर्म के रास्ते में आ रहा था।
ये भी पढ़ें
सोनू सूद ने जवाब दिया- अब्दुल भाई से कहना.. भाभी और बच्चा दोनों आ रहे हैं