बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yami gautam gets angry at a portal for review of her film dasvi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022 (18:20 IST)

फिल्म 'दसवीं' का रिव्यू पढ़कर भड़कीं यामी गौतम, बोलीं- इसके बारे में आवाज उठाना जरूरी...

फिल्म 'दसवीं' का रिव्यू पढ़कर भड़कीं यामी गौतम, बोलीं- इसके बारे में आवाज उठाना जरूरी... | yami gautam gets angry at a portal for review of her film dasvi
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' 7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अभिषेक के साथ यामी गौतम और निम्रत कौर भी अहम किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म को मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन फिल्म में यामी गौतम की एक्टिंग को लेकर ऐसा रिव्यू कर दिया जिससे एक्ट्रेस बेहद खफा हो गई हैं।

 
यामी गौतम ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। साथ ही उस पोर्टल को कभी भी उनकी एक्टिंग की समीक्षा न करने का अनुरोध भी कर दिया। फिल्म दसवीं में यामी गौतम ने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है। 
 
इस पोर्टल ने यामी गौतम के अभिनय की आलोचना करते हुए लिखा, यामी अब हिन्दी फिल्मों में मरी हुई गर्लफ्रेंड नहीं रही हैं, लेकिन फिल्मों में उनकी मुस्कान अब दोहराई जा रही है। यह लाइन्स  यामी गौतम को काफी बुरी लगीं। उन्होंने इसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, इससे पहले में कुछ कहूं, मैं यह कहना चाहती हूं कि आमतौर पर मैं रचनात्मक आलोचनाओं को विकास और प्रगति के तौर पर लेती हूं। लेकिन जब एक निश्चित प्लेटफॉर्म आपको लगातार नीचे गिराने की कोशिश करता है, तो मुझे लगता है कि इसके बारे में आवाज उठाना जरूरी हो जाता है।
 
यामी ने आगे लिखा, मेरी हाल ही की फिल्मों में ‘ए थर्सडे’, ‘बाला’ और ‘उरी’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं, लेकिन फिर भी इसे मेरे काम का क्वालिफाइड रिव्यू कहा जा रहा है। यह बेहद अपमानजनक है। किसी को भी विशेष रूप से मेरे जैसे सेल्फमेड एक्टर को हर बार अपनी योग्यता साबित करने में वर्षों की मेहनत लगती है, लेकिन कुछ प्रतिष्ठित पोर्टलों से यह बात सामने आ जाती हैं। 
 
यामी गौतम ने पोर्टल को टैग करते हुए लिखा, वह एक समय पर उनके लिखे को पढ़ा करती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। वह आगे से उनकी परफॉरमेंस का रिव्यू पोर्टल पर ना ही दे तो अच्छा है। 
 
बता दें कि 'दसवीं' एक भ्रष्ट राजनेता पर आधारित समाजिक कॉमेडी फिल्म है, जो भ्रष्ट नेता की कहानी को बताती है, जो जेल में रहते हुए भी दसवीं कक्षा की अपनी परीक्षा देने का फैसला करता है और अपने शिक्षा के अधिकार का प्रयोग करता है। इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है तथा इसमें निम्रत कौर और यामी गौतम ने अभिनय किया है। दिनेश विजन ने मैडॉक फिल्म्स, जियो स्टूडियोज और बेक माई केक फिल्म के बैनर तले इसको निर्मित किया है। 
 
ये भी पढ़ें
इंदौरी जोक : क्यों बे रेड लाइट नी दिखी?