रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. uunchai stars amitabh bachchan anupam kher boman irani danny denzongpa celebrate diwali
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 24 अक्टूबर 2022 (07:32 IST)

दिवाली पर दोस्ती की 'ऊंचाई' पर रिश्तों का जश्न‌ मनाते नजर आए अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी

दिवाली पर दोस्ती की 'ऊंचाई' पर रिश्तों का जश्न‌ मनाते नजर आए अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी | uunchai stars amitabh bachchan anupam kher boman irani danny denzongpa celebrate diwali
दोस्ती का‌ रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है जो तमाम रिश्तों से अलहदा और बढ़कर होता है और जिसमें किसी भी तरह की स्वार्थ की कोई भावना‌ निहित नहीं होती है। फिल्म 'ऊंचाई' में साथ काम‌‌ करनेवाले कलाकार - अमिताभ बच्चन, अनुपम‌ खेर, बमन ईरानी और डैनी डेंग्ज़ोप्पा का‌ आपसी रिश्ता भी‌ कुछ ऐसा ही है।

 
इनका रिश्ता साथ में फिल्म‌ की शूटिंग करने और शूटिंग पर समय व्यतीत करने से परे है। ऐसे में ये चारों उम्दा कलाकार ख़ुशियों और रोशनी के त्यौहार दिवाली के जश्न को साथ मनाने का सुनहरा मौका कैसे छोड़ सकते थे। यहां हम इन चारों सितारों के हाथों में फुलझड़ी लिए एक-दूसरे‌ की ज़िंदगी को रोशन करते हुए महसूस कर सकते हैं।
 
दिवाली के उत्सव के बीच अमिताभ बच्चन, अनुपम‌ खेर, बोमन‌ ईरानी और डैनी डेंग्ज़ोप्पा ने‌ अपने फ़ैन्स से एक ख़ास अपील भी‌ की है। फिल्म के तमाम कलाकारों ने‌ लोगों से प्रदूषणमुक्त और शोरमुक्त दिवाली मनाने‌ की गुज़ारिश‌ की है।
 
वैसे भी दिवाली बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है और ऐसे में इस‌ त्यौहार को शोर और प्रदूषण से मुक्त रखना हमारी ज़िम्मेदारी है। इस दिवाली पर आप भी सुख, समृद्धि और ख़ुशियों की 'ऊंचाई' प्राप्त करें और दिवाली का त्यौहार अपने करीबियों और दोस्तों के साथ मनाएं।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएगी 'ब्रह्मास्त्र', डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस दिन होगी रिलीज