शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. The Lion King sets the Box office on fire, crosses Rupees 50 crore in 3 days
Written By

द लॉयन किंग ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई जोरदार दहाड़, पहले वीकेंड पर ही 50 करोड़ पार

द लॉयन किंग ने बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड पर जोरदार प्रदर्शन किया है। उम्मीद तो थी कि यह फिल्म अच्छा करेगी, लेकिन पहले वीकेंड में ही 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी, यह बहुत कम लोगों ने सोचा होगा।

द लॉयन किंग ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई जोरदार दहाड़, पहले वीकेंड पर ही 50 करोड़ पार | The Lion King sets the Box office on fire, crosses Rupees 50 crore in 3 days
इस फिल्म को बच्चों का खासा प्यार मिला है और वे बड़ी संख्या में फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंचे। खासतौर पर मल्टीप्लेक्सेस में फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया। 
 
फिल्म ने पहले दिन 11.06 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की। शनिवार को 73.15 प्रतिशत का उछाल कलेक्शन में हुआ और ये 19.15 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। 
 
रविवार को तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम ही मचा दी। शनिवार की तुलना में कलेक्शन 28.15 प्रतिशत बढ़े और ये 24.54 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। इस तरह से पहले वीकेंड पर फिल्म ने 54.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 
 
यदि 'जंगल बुक' से तुलना की जाए तो 'जंगल बुक' ने पहले वीकेंड पर 40.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। हॉलीवुड फिल्मों की बात  की जाए तो यह फिल्म टॉप ओपनिंग वीकेंड में भारत में कलेक्शन के मामले में तीसरे नंबर पर है।  
 
हॉलीवुड मूवी : ओपनिंग वीकेंड (टॉप 3 फिल्में) 
1) अवेंजर्स एंडगेम (2019) : 158.65 करोड़ रुपये 
2) अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर (2018) : 94.30 करोड़ रुपये
3) द लॉयन किंग (2019) : 54.75 करोड़ रुपये 
 
द लॉयन किंग जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कर रही है उससे उम्मीद बंधती है कि यह फिल्म सौ करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। 
 
2019 डिज्नी इंडिया के लिए जबरदस्त रहा है। मार्च में कैप्टन मार्वल, अप्रैल में अवेंजर्स एंडगेम, मई में अलादीन और जुलाई में द लॉयन किंग ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। 
ये भी पढ़ें
हंस हंस के हो जाएंगे लोटपोट : नाम किसका लगाना है?