शुक्रवार, 14 नवंबर 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. suraj pancholi lied in his statement
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 दिसंबर 2015 (11:39 IST)

सूरज पंचोली ने तथ्यों को छिपाया

suraj pancholi
मुंबई। मॉडल एवं अभिनेत्री जिया खान को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने का सीबीआई द्वारा आरोपी बनाए गए सूरज पंचोली ने पूछताछ के दौरान तथ्यों को छिपाया और मनगढ़ंत जानकारी दी, उसके बयानों के फोरेंसिक विश्लेषण से यह संकेत मिला है।
नफीसा रिजवी उर्फ जिया खान (26) की आत्महत्या के मामले में बुधवार को सीबीआई ने आरोपपत्र दाखिल किया जिसमें यह विश्लेषण भी शामिल है।
 
सीबीआई सूत्रों ने आरोप पत्र का ब्योरा देते हुए दावा किया कि इस विश्लेषण के मुताबिक सूरज ने घटना के वास्तविक कारणों के बारे में जानकारी छिपाई और उसके द्वारा दिया गया बयान अधूरा और मनगढ़ंत था। सूत्रों ने बताया कि सूरज, जिया के साथ अपनी आखिरी बहस के बारे में भी बताने को इच्छुक नहीं था।
 
सीबीआई ने आरोप लगाया है कि सूरज और जिया ने रात 10 बजे एक दूसरे को कटु मैसेज किए थे। इसमें जिया ने उस पर एक साझा महिला मित्र से मुलाकात के बारे में झूठ बोलने का आरोप लगाया था। इस मामले में बॉलीवुड दंपति आदित्य पंचोली और जरीना वहाब का बेटा अभिनेता सूरज पंचोली आरोपी है। (भाषा)