मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonu sood collaborate with aepc apparel manufaturing company providing jobs to citizens
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 अगस्त 2020 (15:35 IST)

1 लाख प्रवासी मजदूरों को नौकरी देने जा रहे सोनू सूद, ट्वीट कर दी जानकारी

1 लाख प्रवासी मजदूरों को नौकरी देने जा रहे सोनू सूद, ट्वीट कर दी जानकारी - sonu sood collaborate with aepc apparel manufaturing company providing jobs to citizens
कोरोनावायरस के इस दौर में सोनू सूद लोगों की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। सोनू सूद ने पहले तो लॉकडाउन के दौरान बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस भेजा। अब वह प्रवासियों के लिए नौकरी का इंतजाम करने वाले हैं।

 
सोनू सूद ने अपने जन्मदिन यानी 30 जुलाई को तीन लाख नौकरियों का ऐलान किया था। अब उन्होंने एईपीसी के साथ साझेदारी कर एक लाख लोगों को नौकरियां देने का वादा किया है। सोनू सूद ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।
 
सोनू ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'जहां चाह, वहां राह! मेरे प्रवासी भाइयों के लिए मैंने अब की एईपीसी के साथ साझेदारी। pravasirojgar.com के माध्यम से देश भर की 'अपैरल मैम्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट कंपनियों' में एक लाख नौकरियां देने का बड़ा वादा। धन्यवाद, जय हिंद।'
 
इससे पूर्व सोनू सूद ने अपने जन्मदिन पर ट्वीट कर लिखा था, 'मेरे जन्मदिन के अवसर पे मेरे प्रवासी भाइयों के लिए pravasirojgar.com का तीन लाख नौकरियों के लिए मेरा करार। ये सभी अच्छे वेतन, पीएफ, ईएसआई और अन्य लाभ प्रदान करते हैं। धन्यवाद एईपीसी, सीआईटीआई, ट्राईडेंट, क्वैश कॉर्प, एमेजन,सोडेक्शो, अर्बन कंपनी, पोर्टिया और अन्य सभी का।'
 
बता दे कि सोनू हर जरुरतमंद को हाथ बढ़ाते नजर आए हैं। वे विदेशों से भी भारतीय नागरिकों को लाने में भी लगे हुए हैं। इसके अलावा कई लोगों को जरूरत का सामान भी मुहैया करा चुके हैं।
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत पर बन रही फिल्म 'सुसाइड या मर्डर' में यह एक्ट्रेस निभाएंगी रिया चक्रवर्ती का किरदार