गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahid kapoor mira rajput bought luxurious new mercedes maybach gls 600
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 20 दिसंबर 2023 (12:22 IST)

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने खरीदी नई लग्जरी मर्सिडीज कार, जानिए कितनी है कीमत

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने खरीदी नई लग्जरी मर्सिडीज कार, जानिए कितनी है कीमत | shahid kapoor mira rajput bought luxurious new mercedes maybach gls 600
Shahid Kapoor new car: शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के लवली कपल में से एक हैं। दोनों बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं। वहीं अब इस कपल ने एक लग्जरी कार खरीदी है। शाहिद और मीरा ब्लैक कलर की मर्सिडीज मेबैक जीएलएस 600 अपने घर लाए हैं।
 
मर्सिडीज मेबैक इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें अपनी ब्लैक कलर की लग्जीरियस कार के सामने पोज देते हुए देखा जा सकता है।
 
शाहिद कपूर की नई कार 'मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600' की कीमत लगभग 2.96 करोड़ रुपए है। यह कार 8.5 किलोमीटर का माइलेज देती है और इसकी स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। ऑटोमैटिक (टीसी) ट्रांसमिशन के साथ 'मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600' में 3982 सीसी का इंजन है।
 
शाहिद कपूर का गैराज कई लग्जीरियस कारों से भरा है। उनके पा। मर्सिडीज बेंज GL350, मर्सिडीज एमएल-क्लास, मर्सिडीज-एएमजी एस400, पोर्श केयेन जीटीएस और मर्सिडीज-बेंज मेबैक एस 580 जैसी कई महंगी कारें हैं।
 
शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार वेब सीरीज 'फर्जी' में नजर आए थे। अब वह 'देवा' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह दिनेश विजान की एक अनटाइटल्ड फिल्म में भी दिखाई देंगे। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
राजकुमार हिरानी के सिनेमा में 20 साल पूरे, शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक, हर किसी ने दी बेस्ट विशेज