शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. saiyami kher is extremely happy to work with director ashwiny iyer tiwari
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 जनवरी 2022 (14:42 IST)

अश्विनी अय्यर तिवारी के साथ काम करके सैयामी खेर खुश, बोलीं- मैं सुरक्षित हाथों में हूं

अश्विनी अय्यर तिवारी के साथ काम करके सैयामी खेर खुश, बोलीं- मैं सुरक्षित हाथों में हूं - saiyami kher is extremely happy to work with director ashwiny iyer tiwari
एक अलग प्रेम कहानी, जो बाकियों से हटकर हैं, निर्माताओं ने अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित 'फाडू' का वर्णन कुछ इस प्रकार किया है। हर अभिनेता का सपना होता है कि वह अपने पसंदीदा निर्देशकों के साथ काम करे, जहां वे अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें।

 
यही वजह है कि अभिनेत्री सैयामी खेर निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी के साथ अपनी आगामी वेब सीरीज 'फाडू' में काम करने को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रही हैं। 
 
सैयामी खेर ने अश्विनी अय्यर तिवारी के साथ अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, ऐसा कहते हैं कि जो होना है, वह हमेशा अपना रास्ता खोज लेते हैं। मैं फाडू के बारे में ऐसा ही महसूस करती हूं। अश्विनी के साथ सहयोग करना मेरी टू-डू लिस्ट में था। उन्होंने निल बटे सन्नाटा (2015), बरेली की बर्फी (2017) और पंगा (2020) के साथ शानदार काम किया है। मैं आश्वस्त महसूस करती हूं कि मैं सुरक्षित हाथों में हूं।
 
डायरेक्टर ने वेब सीरीज की शुरुआत पिछले साल नवंबर में की थी। सीरीज के लिए एक शेड्यूल पूरा कर चुकी सैयामी कहती हैं, अश्विनी अय्यर के साथ काम करने का उनका सपना था। इस सीरीज़ की दुनिया पोएटिक और रूटेड है। अश्विनी मैम के प्रोजेक्ट्स में हमेशा मजबूत महिला कैरेक्टर होते हैं। मैं आभारी हूं कि उन्होंने मुझे मंजरी की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी है। वह छोटी डिटेल्स और एस्थेटिक्स को बहुत महत्व देती हैं। वह सेट पर म्यूजिक के साथ बहुत खेलती हैं, जो दिलचस्प है।
 
अश्विनी अय्यर तिवारी ने पिछले साल एक फिक्शनल बुक राइटर के रूप में अपना डेब्यू किया है। निर्देशक-निर्माता बिना रुके काम कर रही हैं क्योंकि उनकी एक बहुत ही सफल डॉक्यू-ड्रामा वेब सीरीज़ 'ब्रेक पॉइंट' रिलीज़ हो गई है। और, इसके बाद वह 'फाडू' की शूटिंग कर रही हैं।

ये भी पढ़ें
लता मंगेशकर की लेटेस्ट हेल्थ अपडेट आई सामने, डॉक्टरों ने वेंटिलेटर हटाकर किया ट्रायल