गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Rekha, Covid-19, Coronavirus, Sanitiazation, Bollywood
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 जुलाई 2020 (12:29 IST)

रेखा का कोविड-19 टेस्ट कराने से इनकार, सैनिटाइज भी नहीं करने दिया

रेखा का कोविड-19 टेस्ट कराने से इनकार, सैनिटाइज भी नहीं करने दिया - Rekha, Covid-19, Coronavirus, Sanitiazation, Bollywood
कोरोना की पहुंच बॉलीवुड तक पहुंच गई है और कई कलाकारों के साथ इस महाबीमारी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी चपेट में ले लिया है। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय भी इस बीमारी से दो-दो हाथ कर रहे हैं। 
 
उधर बोनी कपूर, करण जौहर और रेखा जैसी सेलिब्रिटीज़ के स्टाफ कोविड-19 के शिकार हो गए हैं। रेखा के सिक्योरिटी गार्ड को कोरोना होने की खबर ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि हाउसहेल्प करने वाले दो व्यक्ति भी इसके चपेट में आ गए। 
 
मामले की गंभीरता को समझते हुए रेखा के बंगले को सील कर दिया गया। बीएमसी ने सभी को कोविड सेंटर पहुंचा दिया। जब टीम रेखा के घर पहुंची तो रेखा ने ऐसा व्यवहार किया कि किसी को समझ ही नहीं आया कि वे ऐसा क्यों कर रही हैं? 
 
पहले तो रेखा ने कोरोना टेस्ट कराने से ही मना कर दिया। बीएमसी टीम ने बार-बार बोला तो रेखा ने ने अपनी मैनेजर फरजाना का नंबर दे दिया। उनसे बात करने के लिए कहा। 
 
फिर बीएमसी की टीम ने रेखा से कहा कि वे उनके घर में सैनिटाइजर का छिड़काव करना चाहते हैं। लेकिन रेखा इसके लिए भी तैयार नहीं हुईं। न जाने उन्हें क्या डर था या क्या छिपा रही थीं? 
 
आखिरकार टीम ने रेखा के घर के बाहर ही छिड़काव किया और रेखा को उनके बंगले में क्वारंटाइन किया। 
 
रेखा के इस व्यवहार से सभी चकित थे कि आखिर वे क्यों सहयोग नहीं कर रही हैं? क्यों रिस्क ले रही हैं? रेखा ने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया। 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'कॉकटेल' को 8 साल पूरे, डायना पेंटी ने दीपिका पादुकोण के लिए लिखा खास पोस्ट