सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ranveer singh and alia bhatt reached bareilly for rocky aur rani kii prem kahaani promotion
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 23 जुलाई 2023 (13:14 IST)

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन के लिए बरेली पहुंचे आलिया भट्ट और रणवीर सिंह

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन के लिए बरेली पहुंचे आलिया भट्ट और रणवीर सिंह | ranveer singh and alia bhatt reached bareilly for rocky aur rani kii prem kahaani promotion
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह साथ में नजर आने वाले हैं। रणवीर और आलिया इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी है। हाल ही में दोनों स्टार्स फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में झुमका नगरी बरेली पहुंचे।
 
परसाखेड़ा स्थित झुमका तिराहे पर अपने चेहते सितारों को देखने हजारों दर्शक पहुंचे। कार से उतरने के बाद दोनों ने हाथ उठाकर अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म देखने की आग्रह किया।
 
साल 1966 में फिल्म मेरा साया मैं फिल्माया गया गाना 'झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में' काफी लोकप्रिय हुआ है। अब रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में 'व्हाट्स झुमका' गाना फिल्माया गया है। नया गाना जोनिता गांधी और अर्जित सिंह द्वारा गाया गया है।
 
बता दें कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
हॉलीवुड फिल्म 'ओपेनहाइमर' कश्मीर के सिनेमा हॉल में हाउसफुल