आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बीटाउन के हॉट कपल्स में से एक है। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है। अब हाल ही में रणबीर के वॉट्सऐप डीपी को लेकर एक जानकारी सामने आई है। खबर है कि एक्टर के पास दो नंबर है।
जिसमें एक नंबर पर रणबीर ने अपने मम्मी-पापा के साथ वाली तस्वीर लगाई है। तो वहीं दूसरे नंबर पर एक्टर ने अपने पालूत कु्तों की तस्वीर लगाई है। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल आ रहा है कि उन्होंने आलिया के साथ अपनी तस्वीर क्यों नहीं लगाई।

बता दें कि फैंस को आलिया और रणबीर की जोड़ी बहुत पसंद आती है। कई बार ये खबर भी आई कि रणबीर के शादी की तारीख निकलने वाली है। फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के चलते रणबीर के शादी की डेट आगे बढ़ती रही और फिर कोरोना संकट के चलते देशभर में लॉकडाउन हो गया। जिसके कारण ऐसा कहा गया कि शादी की तारीख आगे कर दी गई है।

आलिया भट्ट फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर के साथ नजर आनेवाली हैं। पहले यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होनेवाली थी लेकिन विजुअल इफेक्ट्स का काफी काम अभी बाकी है, ऐसे में फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया गया है।