गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ram gopal varma film corona virus trailer release shot during lockdown
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 मई 2020 (12:31 IST)

लॉकडाउन में रामगोपाल वर्मा ने बना दी फिल्म 'कोरोना वायरस', ट्रेलर हुआ रिलीज

लॉकडाउन में रामगोपाल वर्मा ने बना दी फिल्म 'कोरोना वायरस', ट्रेलर हुआ रिलीज - ram gopal varma film corona virus trailer release shot during lockdown
कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया थम सी गई है। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक लॉकडाउन की वजह से अपने घरों में कैद हैं। इसी बीच फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने इस खतरनाक महामारी पर फिल्म बना डाली है।‍ जिसका नाम 'कोरोना वायरस' है। इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है।

 
रामगोपाल वर्मा इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं और अगस्त्य मंजू ने इसे डायरेक्ट किया है। यह फिल्म तेलुगु में बनी है। फिल्म का ट्रेलर चार मिनट से ज्यादा का है। इसमें अगस्त्य मंजू ही लीड रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म को श्रेयस ईटी एप पर रिलीज किया जाएगा। 
 
रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'ये लीजिए कोरोना वायरस फिल्म का ट्रेलर। इस स्टोरी के बैकड्रॉप में लॉकडाउन है और ये फिल्म भी लॉकडाउन में ही शूट हुई है। मैं साबित करना चाहता था कि कोई आपका काम नहीं रोक सकता है ना ही भगवान और ना कोरोना। 
 
फिल्म के ट्रेलर में एक परिवार की कहानी दिखाई गई है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि न्यूज से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह कोरोना का खौफ है। फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब घर में मौजूद लड़की को खांसी होने लगती है। इसके बाद ये परिवार सोच में पड़ जाता है कि क्या इस लड़की का कोरोना टेस्ट कराया जाना चाहिए या नहीं।
 
फिल्म के ट्रेलर के आखिरी में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस पर आधारित यह विश्व की पहली फिल्म है। 
 
ये भी पढ़ें
विराट कोहली को बीजेपी नेता ने अनुष्का शर्मा से तलाक लेने की दी सलाह