कैसा रहा रईस का बॉक्स ऑफिस पर सातवां दिन
शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन वीक डेज़ में थोड़े कम हो गए हैं। हालांकि 'काबिल' की तुलना में ये ज्यादा हैं, लेकिन अंतर कम होता जा रहा है। फिल्म ने सातवें दिन 7.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सात दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 109.01 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
2017 में सौ करोड़ क्लब में शामिल होने वाली 'रईस' पहली फिल्म है। कुल मिलाकर सौ करोड़ क्लब की 51 वीं फिल्म है। रईस मल्टीप्लेक्स में थोड़ी कमजोर हुई है, लेकिन फिल्म के लिए 9 फरवरी तक रास्ता साफ है। हालांकि 'काबिल' से मुकाबला जारी है।