शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prakash raj to remake paresh rawals gujarati film dear father in south languages
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 मार्च 2022 (12:41 IST)

साउथ भाषाओं में बनेगी परेश रावल की गुजराती फिल्म 'डियर फादर', प्रकाश राज ने खरीदे राइट्स

साउथ भाषाओं में बनेगी परेश रावल की गुजराती फिल्म 'डियर फादर', प्रकाश राज ने खरीदे राइट्स | prakash raj to remake paresh rawals gujarati film dear father in south languages
बॉलीवुड एक्टर परेश रावल फिल्म 'डियर फादर' से 40 साल बाद गुजराती सिनेमा में वापसी करने जा रहे हैं। ये फिल्म परेश रावल के प्ले 'डियर फादर' फिल्मी वर्शन है। जिसकी कहानी काफी रहस्यमयी है। फिल्म 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

 
लेकिन 'डियर फादर' की रिलीज से पहले इस फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई हैं। बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के बेताज बादशाह प्रकाश राज ने परेश रावल की इस फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं। इसके साथ ही साथ ये फिल्म साउथ की अलग-अलग भाषाओं में बनाई जाएंगी। 
 
प्रकाश राज को 'डियर फादर' की कहानी इतनी पसंद आई की उन्होंने इसके राइट्स खरीदे लिए। फिल्म का इमोशनल कॉन्टेंट प्रकाश राज को छू गया और उन्होंने तुरंत फिल्म के राइट्स खरीद लिए। बता दे कि प्रकाश राज, परेश रावल और निर्माता रतन जैन के साथ लगातार संपर्क में रहते हैं और इसी वजह से उन्हें फिल्म की कहानी के बारे में पता चला।
 
फिल्म डियर फादर के निर्माता रतन जैन ने की खबर की पुष्टि और इसके हिन्दी वर्जन राइट के बारे में भी कहा। उन्होंने बताया कि प्रकाश राज ने साउथ भाषाओं में फिल्म बनाने के राइट्स खरीद लिए हैं। रतन जैन ने कहा जी, प्रकाश राज ने फिल्म रीमेक के राइट्स खरीद लिए हैं। उन्हें फिल्म की कहानी पसंद आई और उन्होंने फैसला किया कि रीमेक राइट्स तुरंत ले लिए जाए।
 
जब रतन जैन से फिल्म के हिन्दी रीमेक के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, क्यों नही? अभी तो हम अपनी गुजराती फिल्म, जो 4 मार्च को रिलीज के लिए तैयार है उसपर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। एक बार वो हो जाए तक हम इसकी हिन्दी रीमेक के बारे में सोचेंगे।
 
फिल्म में परेश रावल के अलावा मुख्य किरदार में गुजराती सिनेमा के मशहूर एक्टर चेतन धनानी और एक्ट्रेस मानसी पारेख हैं। फिल्म की कहानी 3 किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती हैं। जहां एक बूढ़े बाप और उसके बेटे-बहू से रोजमर्रा में हो रहे आपसी मतभेद और गलतफहमी की खूबसूरत कहानी हैं। 

फिल्म की कहानी में पिता का किरदार कर रहे परेश रावल का अचानक एक्सीडेंट हो जाता हैं और जब पुलिस छान-बीन के लिए उनके बेटे-बहु के घर पहुंचती हैं तब दोनों देखकर दंग रह जाते हैं कि पुलिस ऑफिसर में जो शख्स हैं वो उनके पिता का हमशक्ल हैं जो हूबहू उनके जैसा दिखता हैं और वही से मोड़ आता है और शुरू होती हैं फ़िल्म की असल कहानी। 
 
इस फिल्म को डायरेक्ट किया हैं उमंग व्यास ने और प्रोड्यूस रतन जैन और गणेश जैन ने किया है। इस प्ले के राइटर स्वर्गीय उत्तम गाडा थे। फिल्म 4 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं।
 
ये भी पढ़ें
यामी गौतम ने एक खास वजह से एनजीओ से मिलाया हाथ, जानकर आपको होगा गर्व