शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prakash jha opens up on karni sena for targeting his web series aashram 2
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 नवंबर 2020 (16:55 IST)

आश्रम 2 विवाद : प्रकाश झा ने दिया करणी सेना को जवाब, बोले- फैसला लेने का अधिकार दर्शकों पर छोड़ देना चाहिए

आश्रम 2 विवाद : प्रकाश झा ने दिया करणी सेना को जवाब, बोले- फैसला लेने का अधिकार दर्शकों पर छोड़ देना चाहिए - prakash jha opens up on karni sena for targeting his web series aashram 2
प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' के दूसरे पार्ट चैप्टर 2 द डार्क साइड को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। कई हिंदू संगठनों ने इस वेब सीरीज पर हिंदू धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाया है। वहीं करणी सेना ने तो सीरीज के दूसरे सीजन को बैन करने तक की मांग कर डाली है।

 
विरोध झेल रही आश्रम के निर्देशक प्रकाश झा ने अब इस बारे में अपनी बात रखी है। सीरीज पर हो रहे विवाद को लेकर प्रकाश झा ने कहा कि दर्शक ही इस तरह की बातों का सही निर्णायक होता है। करणी सेना की मांगों पर फैसला सुनाने वाला मैं कौन होता हूं? हमारी सीरीज के फर्स्ट पार्ट पर 400 मिलियन से अधिक व्यूज हैं।

प्रकाश झा ने कहा, मुझे लगता है कि फिल्म की नेगेटिव इमेज के बारे में फैसला लेने का अधिकार हमें दर्शकों पर छोड़ देना चाहिए। क्या हम ये सब उन पर छोड़ सकते हैं? 
 
(Photo : Instagram/MX Player)
बता दें कि करणी सेना ने इस वेब सीरीज पर हिंदू धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाया था। करणी सेना का कहना है कि इस सीरीज के जरिए हिंदू धर्म को बदनाम किया जा रहा है। यह हिंदू धर्म की नेगेटिव इमेज दिखाती है और इससे आगे आने वाली पीढ़ियों पर असर होगा। 
 
आश्रम वेब सीरीज एक ढोंगी बाबा पर बेस्ड है, जो अपने आश्रम में साफ-सुथरी छवि की आड़ में गलत काम को अंजाम देता है। ढोंगी बाबा का किरदार बॉबी देओल निभा रहे हैं। सीरीज में बॉबी देओल के अलावा चंदन रॉय, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका और अध्ययन सुमन भी काम कर रहे हैं। 
 
ये भी पढ़ें
इन 3 कामों में कियारा आडवाणी को आता है मजा, वीडियो हो रहा वायरल