शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. prakash jha aashram web series on religious leader controversy disclaimer bobby deol digital debut with this film
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (17:10 IST)

प्रकाश झा की 'आश्रम' से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे बॉबी देओल, धर्मगुरुओं पर आधारित होगी फिल्म

प्रकाश झा की 'आश्रम' से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे बॉबी देओल, धर्मगुरुओं पर आधारित होगी फिल्म - prakash jha aashram web series on religious leader controversy disclaimer bobby deol digital debut with this film
बॉलीवुड में संवेदनशील और सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर प्रकाश झा की आने वाली वेब सीरीज फिल्म 'आश्रम' धर्म गुरुओं पर आधारित होगी।

 
प्रकाश झा अपनी फिल्मों के जरिए राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को उजागर करते हैं। उनकी आने वाली वेब सीरीज 'आश्रम' भी ऐसे ही मुद्दे पर आधारित है। इस वेब सीरीज में धर्म गुरुओं की नीतियों और कूटनीतियों के बारे में दिखाया जाएगा। फिल्म में बॉबी देओल की मुख्य भूमिका है। 
 
कहा जा रहा है कि आश्रम सीरीज डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम की कहानी से प्रेरित हो सकती है। यह वेब सीरीज एक संवेदनशील मुद्दे पर आधारित है और धर्मगुरुओं से जुड़ी है तो कंट्रोवर्सी हो सकती है, लेकिन प्रकाश झा इस सीरीज को लेकर कोई विवाद नहीं चाहते। इसी वजह से उन्होंने डिस्क्लेमर जारी किया है। यूट्यूब पर एक मिनट का डिसक्लेमकर शेयर किया गया है।
 
डिस्क्लेमर में कहा गया है, 'सविनय निवेदन। हम सभी धर्मगुरुओं एवं उनकी स्थापना का नतमस्तक सम्मान करते हैं। अपने देश में मान्य एवं प्रचलित सभी धर्म-पंथ, विचार, संस्कृति एवं परंपरा हमारी धरोहर है और हमें उन पर गर्व है, लेकिन यदा-कदा इस गौरवशाली धरोहर का कुछ लोग विकृत प्रयोग कर समाज के भोले-भाले विश्वासी लोगों का शोषण करते हैं और हमारे पूज्य, सच्चे और सम्माननीय धर्मगुरुओं की महान स्थापना को दूषित कर उन्हें बदनाम करते हैं। 'आश्रम' की यह काल्पनिक कहानी इस विषय पर एक प्रयास है।
 
आश्रम सीरीज के जरिए एक्टर बॉबी देओल अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इसमें बॉबी एक अलग लुक में नजर आने वाले हैं। यह सीरीज 28 अगस्त मैक्स प्लेयर पर रिलीज होगी।