शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. prabhas radhe shyam is all set to have a record breaking opening with 1 million premiere
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 मार्च 2022 (16:35 IST)

प्रभास की 'राधे श्याम' बनाएगी रिकॉर्ड, 1 मिलियन प्रीमियर के साथ रिकॉर्ड ब्रेकिंग ओपनिंग करने के लिए तैयार

प्रभास की 'राधे श्याम' बनाएगी रिकॉर्ड, 1 मिलियन प्रीमियर के साथ रिकॉर्ड ब्रेकिंग ओपनिंग करने के लिए तैयार | prabhas radhe shyam is all set to have a record breaking opening with 1 million premiere
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। निर्माताओं द्वारा ट्रेलर जारी किए जाने के बाद दर्शक फिल्म के प्रीमियर के लिए अपनी सीट बुक करने के लिए बेसब्र हैं। 

 
ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म यूके में एक ही दिन में किसी भी तेलुगु फिल्म के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। बता दें कि 'राधेश्याम' इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। इसका ट्रेलर देखने के बाद दर्शक इस मेगा मूवी को बड़े पर्दे पर अनुभव करना चाहते हैं और इसके लिए उनको खुद को रोकना बेहद मुश्किल हो रहा है। 
 
फिल्म के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च से लेकर एनएफटी संग्रहणीय वस्तुओं का अपना सेट प्राप्त करने तक, निर्माता हर उस छोटी से छोटी चीज का ख्याल रख रहे हैं जोकि फिल्म को भव्य बनाता है और जिसे पहले कभी किसी ने नहीं देखा हो। वैसे मेटावर्स पर अपना ट्रेलर लॉन्च करने वाली पहली फिल्म होने के नाते, इसके लॉन्च के केवल 3 मिनट में ही 2 लाख लोगों की भारी भीड़ ने मेटावर्स में प्रवेश किया, जिसकी वजह से सर्वर क्रैश हो गया था।
 
फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, यह कुछ ऐसा है जिसने दर्शकों में फिल्म की दीवानगी को जलाया है क्योंकि रिलीज के 2 दिन पहले ही बॉक्स ऑफिस पर टिकटों की सेल इस कदर बढ़ गई कि मानों बाढ़ ही आ गई हो। हिन्दी का हिस्सा भी ज्यादा होने के कारण अंदाया लगाया जा रहा है कि यह तेलुगु राज्यों में रिकॉर्ड-तोड़ शुरुआत करने के लिए काफी है। अपनी उम्मीदों पर खरी यह फिल्म 1 मिलियन से अधिक अमेरिकी प्रीमियर को पार कर जाएगी।
 
गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ ने 'राधे श्याम' को यूवी क्रिएशंस प्रोडक्शन प्रस्तुत किया है। राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित और कोटागिरी वेंकटेश्वर राव द्वारा संपादित है। जबकि फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है, जो की इस 11 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
 
ये भी पढ़ें
श्रद्धा कपूर ने शुरू की लव रंजन की अनटाइटल कॉमेडी फिल्म की शूटिंग, रणबीर कपूर संग आएंगी नजर