शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. PK, Box Office, Aamir Khan, Rajkumar Hirani
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014 (16:01 IST)

पीके की बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही शुरुआत?

पीके की बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही शुरुआत? - PK, Box Office, Aamir Khan, Rajkumar Hirani
पीके की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत कैसी रहेगी, इसको लेकर फिल्म उद्योग के साथ-साथ आ‍म आदमी में भी उत्सुकता है। फिल्म ने बेहरतीन शुरुआत की है। उत्तर तथा मध्य भारत में शीत लहर जारी है इसके बावजूद सुबह नौ बजे वाले शो में भी भीड़ देखी गई। इससे साबित होता है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता है। 
ध्यान देने वाली बात ये है कि 19 दिसम्बर को कोई छुट्टी नहीं है और यह एक सामान्य वर्किंग डे है, इसके बावजूद 'पीके' ने शानदार शुरुआत की है। दोपहर के शो में भीड़ बढ़ गई है और पहले दिन का आंकड़ा 25 करोड़ रुपये के पार भी जा सकता है। ट्रेड को उम्मीद है कि शाम और रात के शो में भीड़ बढ़ेगी। 
पीके का जोर मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, इन्दौर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में ज्यादा है। फिल्म में आमिर खान भोजपुरी बोलते नजर आए हैं इसलिए यूपी और बिहार के सिंगल स्क्रीन में बिजनेस बेहतरीन रहेगा। खास बात यह है कि दर्शकों को फिल्म बहुत अच्छी लग रही है। सिनेमाघरों में तालियों, सीटियों और ठहाके सुनने को मिल रहे हैं।  
 
90 करोड़ की लागत से तैयार 'पीके' अपनी लागत वसूल लेगी इसमें कोई संदेह नहीं है। सवाल कीर्तिमानों का है। क्या यह धूम 3 से आगे निकल पाएगी? क्या 300 करोड़ के आंकड़े को छूने वाली पहली फिल्म होगी? इसके सवाल आने वाले दिनों में मिलेंगे। फिलहाल कहा जा सकता है कि बॉलीवुड को 2014 के बिदा होने के पूर्व एक ओर हिट फिल्म मिल गई है।