शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. oscars 2022 lata mangeshkar and dilip kumar not mentioned in memoriam section
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 मार्च 2022 (13:50 IST)

ऑस्कर 2022 : 'इन मेमोरियम' खंड में लता मंगेशकर और दिलीप कुमार को नहीं दी गई श्रद्धांजलि

ऑस्कर 2022 : 'इन मेमोरियम' खंड में लता मंगेशकर और दिलीप कुमार को नहीं दी गई श्रद्धांजलि | oscars 2022 lata mangeshkar and dilip kumar not mentioned in memoriam section
94वें अकेडमी अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन इस साल 27 मांर्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में किया गया। इस समारोह में कई फिल्मों को ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वहीं ऑस्कर 2022 के 'इन मेमोरियम' खंड में उन सभी कलाकारों को श्रद्धांजलि दी गई, जो दुनिया छोड़कर जा चुके हैं।

 
इनमें सिडनी पोइटियर, बेट्टी व्हाइट, इवान रीटमैन और स्टीफन सोंडहाइम जैसे कलाकार शामिल थे। लेकिन सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर और सिनेमा जगत के प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार 'इन मेमोरियम' खंड से गायब दिखे। लता मंगेशकर और दिलीप कुमार को ट्रिब्यूट नहीं दिया गया।
 
ब्रिटिश अकादमी फिल्म और टेलीविजन पुरस्कार (बाफ्टा) द्वारा इस महीने की शुरुआत में लता मंगेशकर और दिलीप कुमार को याद करने तथा सम्मानित किए जाने के बाद 2022 के ऑस्कर समारोह से भारतीय सिनेमा के इन दो दिग्गजों की अनुपस्थिति चौंकाने वाली रही।
 
साल 2021 में ऑस्कर ने अपने श्रद्धांजलि अनुभाग में अभिनेता इरफान खान, ऋषि कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और ऑस्कर विजेता पोशाक डिजाइनर भानु अथैया को जगह दी थी।
 
सिडनी पोइटियर, बेट्टी व्हाइट, कारमाइन सेलिनास, ओलिविया डुकाकिस, विलियम हर्ट, नेड बीट्टी, पीटर बोगडानोविच, क्लेरेंस विलियम्स तृतीय, माइकल के विलियम्स, जीन-पॉल बेलमंडो, सैली केलरमैन, यवेटे मिमेक्स, सन्नी चिबा, सागिनॉ ग्रांट, डोरोथी जैसे अभिनेता उन नामों में शामिल थे, जिन्हें यहां डॉल्बी थिएटर में आयोजित कार्यक्रम में 'इन मेमोरियम' खंड में याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
 
'वेस्ट साइड स्टोरी' के प्रसिद्ध संगीतकार-गीतकार स्टीवन सोंडहाइम, छायाकार हेला हचिन्स, निर्माता जेरोम हेलमैन, डेविड एच डेपाटी, मार्था डी लॉरेंटिस, ब्रायन गोल्डनर, इरविन डब्ल्यू यंग, ​​एलन लार्ड जूनियर, ‘सुपरमैन’ के निर्देशक रिचर्ड डोनर, ‘घोस्टबस्टर्स’ फिल्म के निर्माता इवान रीटमैन, पोशाक डिजाइनर ईएमआई वाडा, निर्देशक जीन-मार्क वैली, लीना वर्टमुल्लर, डगलस ट्रंबुल, फेलिप कजाल, विजुअल इफेक्ट्स सुपरवाइजर रॉबर्ट ब्लालैक, बिल टेलर समेत सिनेमा जगत की अन्य हस्तियों को भी याद किया गया।