गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Mumbai Police claims Badshah confessed he paid Rs 72 lakh for fake views on Pagal Hai song
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अगस्त 2020 (17:52 IST)

मुंबई पुलिस का दावा, रैपर बादशाह ने 72 लाख रुपए में Fake Views खरीदने की बात कबूली

मुंबई पुलिस का दावा, रैपर बादशाह ने 72 लाख रुपए में Fake Views खरीदने की बात कबूली - Mumbai Police claims Badshah confessed he paid Rs 72 lakh for fake views on Pagal Hai song
मुंबई पुलिस सोशल मीडिया पर फेक फॉलोअर्स और पैसे देकर लाइक्स खरीदने के मामले पर जांच कर रही है। इस मामले में रैपर बादशाह से पूछताछ चल रही थी। अब, ताजा रिपोर्ट की मानें तो बादशाह ने इस पूछताछ में अपने म्यूजिक वीडियो ‘पागल है’ के लिए व्यूज बढ़ाने के लिए 75 लाख रुपए देने की बात कबूली है। हालांकि, अभी तक पुलिस की ओर से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बात कही जा रही है।

इस संबंध में रैपर बादशाह की तरफ से सफाई भी सामने आई है। उन्‍होंने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “मैंने मुंबई पुलिस से बात की है। मैं जांच में अपनी तरफ से पूरा सहयोग कर रहा हूं। मैं अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करता हूं और साफ करना चाहता हूं कि मैं इस तरह की गतिविधियों में कभी शामिल नहीं रहा। ना ही ऐसी किसी गतिविधि का समर्थन करता हूं। जांच प्रक्रिया कानूनी दायरे में चल रही है और जांच करने वाले लोगों पर मुझे पूरा भरोसा है। मैं उन सबके प्रति आभार प्रकट करना चाहता हूं जिन्‍होंने मेरे लिए चिंता जताई। ये वाकई मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”
 

गौरतलब है कि बादशाह ने दावा किया था कि उनके सिंगल ‘पागल है’ को यूट्यूब पर 24 घंटे में 75 मिलियन व्यूज मिले थे। हालांकि इस दावे को यूट्यूब और गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट ने खारिज कर दिया था।
ये भी पढ़ें
सतीश शाह भी हो गए थे कोरोनावायरस के शिकार, इलाज करवाकर लौटे घर