शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ms marvel actor mohan kapur talked about ban on pakistani celebs in bollywood
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 जुलाई 2022 (16:27 IST)

बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकार के बैन पर 'मिस मार्वल' के एक्टर मोहन कपूर ने कही यह बात

बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकार के बैन पर 'मिस मार्वल' के एक्टर मोहन कपूर ने कही यह बात | ms marvel actor mohan kapur talked about ban on pakistani celebs in bollywood
पहली बार मार्वल स्टूडियो की वेब सीरीज 'मिस मार्वल' एक मुस्लिम सुपर हीरो पर फीचर की जा रही हैं। जिसके ट्रेलर को लोगों का बेहतरीन रिस्पांस भी मिला हैं। इस सीरीज में इंडियन एक्टर मोहन कपूर सुपरहीरो कमाला खान के पिता युसूफ का किरदार निभा रहे हैं। यह मोहन कपूर का दूसरा हॉलीवुड प्रोजेक्ट हैं। 

 
मार्वल स्टूडियो की वेब सीरीज 'मिस मार्वल' में पाकिस्तानी पिता का किरदार निभा रहे मोहन कपूर ने बॉलीवुड में पकिस्तानी कलाकार के रोक और उन्हें काम न देने की बात पर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा, ये सब एक राजनीतिक मामला है, जहां तक मैं समझता हूं कला एक ऐसी चीज है जिस पर किसी भी तरह की पाबंदी नहीं होनी चाहिए, यही तो एक ऐसी चीज है जो एक दूसरे को बांधे रखती है।
 
टीवी शो सांप- सीढ़ी में उम्दा मेजबानी, टीवी सीरिअल्स में खूबसूरत अदाकारी और एक यूनिक आवाज़ से नवाजे गए एक्टर मोहन कपूर ने काफी हॉलीवुड एक्टर्स के लिए डबिंग की हैं। उनकी एक हटकर साउंड क्वालिटी को सुनकर हॉलीवुड के एक निर्माता एंड्रिया चुंग ने कहा कि, तुम यहां क्या कर रहे हो? तुम मेरे साथ हॉलीवुड चलो।
 
तुम्हारा व्यक्तित्व, तुम्हारी एक्टिंग और आवाज हॉलीवुड के लायक है। फिर वहां के एक टैलेंट मैनेजर के साथ मुझे साइन करवा दिया गया। लेकिन आलस की वजह से मैं अपना वर्क वीजा नहीं बनवा पाया। फिर कोविड के दौरान टैलेंट मैनेजर ने मुझे एक स्क्रिप्ट भेजी और बोले इसका ऑडिशन बना के भेज दो।
 
मिस मार्वल' के लिए इस तरह से हुआ ऑडिशन 
मोहन कपूर ने कहा, टैलेंट मैनेजर ने ऑडिशन के लिए जो सीन भेजा था, वो एक बाप का था जो अमेरिका में रहते हुए भी टिपिकल पाकिस्तानी कल्चर को मानने वाला है। वह अपनी बेटी को समझाता है कि एवेंजर कोन के फेस्टिवल में भाग न ले, उनकी चिंता का कारण यह है कि ऐसे फेस्टिवल में बुरे लड़के भाग लेते हैं, लेकिन बेटी का डायलॉग था कि अब मै तो 17 साल की हो गई हूं अब कहीं जाने में डर कैसा? कुछ इस तरह की स्क्रिप्ट थी और मैंने ऑडिशन बना कर भेज दिया, उन्हें मेरा ऑडिशन पसंद आया उन्होंने मेरा वर्क वीजा भी बनवा कर भेज दिया और मैं अक्टूबर 2020 में 'मिस मार्वल' के शूट पर था।
 
मिस मार्वल, एक रोमांचित, एक्शन पैक्ड और हाई स्पेशल इफ़ेक्ट से भरपूर सुपरहीरो टेलीविज़न वेब सीरीज हैं। जिसमे पहली बार पाकिस्तानी सुपरहीरो कमाला खान को लिया गया हैं। इसमें कुल 6 एपिसोड हैं। जिसे मार्वल स्टूडियो के अंतर्गत बनाया गया हैं और इसे डिज्नी-हॉटस्टार पर देखा जा सकता हैं।
 
ये भी पढ़ें
हुमा कुरैशी की वेब सीरीज 'महारानी 2' का टीजर रिलीज