गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Korean star, who started NoBra campaign, found dead in home
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 (17:32 IST)

#NoBra कैंपन के कारण सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार हुई थी ये पॉप स्टार, अब घर में मिली लाश

#NoBra कैंपन के कारण सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार हुई थी ये पॉप स्टार, अब घर में मिली लाश - Korean star, who started NoBra campaign, found dead in home
#NoBra कैंपेन शुरू करने वाली इंटरनेशनल पॉप स्‍टार सुली अपने घर में मृत पाई गई हैं। सोमवार को दक्षिण कोरिया में सुली के घर में उनकी लाश को बरामद किया गया। सुली की लाश के पास एक नोट भी मिला है लेकिन स्‍थानीय पुलिस ने इसमें क्‍या लिखा है, इस बात का खुलासा नहीं किया है।
 


सुली ने मात्र 25 साल की उम्र में #NoBra कपैंन शुरू कर पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी थी।  उनके मुहिम के बाद दुनिया भर की महिलाओं ने बिना ब्रा के कपड़े पहनकर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया। एक ओर जहां कई लोगों ने सुली के इस कैंपन की तारिफ की, तो दूसरी ओर बहुत से लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया था। जिसकी वजह से सुली कुछ समय से डिप्रेशन का शिकार हो गई थी। ऐसे में उनकी मौत को सोशल मीडिया की ट्रोलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है।
 


सुली के मैनेजर का कहना है कि वह सुबह से ही उनसे बात करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था। इसी के बाद उसने घर जाकर सुली से मिलने की कोशिश की, जहां उसे मृत पाया।
 


सियोल की पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने यह भी साफ कर दिया है कि सुली के घर के सीसीटीवी कैमरे में किसी के भी आने या अंदर घुसने की कोई फुटेज नहीं है।
(Photo: Instagram)
ये भी पढ़ें
फिर विवादों में आई ‘कबीर सिंह’, डायरेक्टर ने कहा- ‘मेरी फिल्म हत्या का समर्थन नहीं करती’