कियारा आडवाणी के बर्थडे पर फैंस को मिला खास तोहफा, राम चरण की 'आरसी 15' में आएंगी नजर
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी 31 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। कियारा के जन्मदिन के मौके पर फैंस को खास गिफ्ट मिला है। दरअसल, कियारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है। वह निर्देशक शंकर की पैन इंडिया फिल्म में नजर आएंगी।
इस फिल्म में कियारा आडवाणी साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म का नाम 'आरसी 15' है। फिल्म के प्रोड्यूसर राजू ने श्री वेकटेश्वर क्रिएशन्स के ट्विटर अकाउंट से इसकी अनाउसमेंट की है।
कियारा और शंकर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया है, इस सुपर एक्साइटिंग जर्नी में टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का स्वागत है। हैप्पी बर्थडे कियारा आडवाणी।
कियारा आडवाणी दूसरी बार राम चरण के साथ काम करने जा रही हैं। इससे पहले दोनों फिल्म 'विनय विधेय रमा' साथ नजर आ चुके हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी जल्द ही अपने कथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'शेरशाह' में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म कारगिल युद्ध के जांबाज सिपाही शहीद विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाएंगे। वही कियारा विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा के किरदार में नजर आएंगी।