• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Katrina Kaif, Ranbir Kapoor, Rishi Kapoor, WhatsApp
Written By

कपूर्स के व्हाट्स एप ग्रुप से कैटरीना को हटाया?

कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर की राहें अलग हो गई हैं और इसका असर भी नजर आने लगा है। कपूर परिवार ने भी कैटरीना से दूरी बनाना शुरू कर दी है। कपूर परिवार का व्हाट्स एप पर एक ग्रुप है जिसमें तमाम कपूर्स जुड़े हुए हैं। कैटरीना कैफ को भी इससे जोड़ा गया था, लेकिन अब उन्हें हटा दिया गया है। 
कौन है ग्रुप एडमिन... अगले पेज पर 
 

सूत्रों के मुताबिक इस ग्रुप की एडमिन हैं रितु नंदा, जो राज कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की बुआ हैं। खबर है कि उन्होंने कैटरीना को हटा दिया। 
कैटरीना के हटने के बाद यह कपूर ग्रुप से जुड़ा... अगले पेज पर

बताया जा रहा है कि ऋषि कपूर पहले इस ग्रुप में शामिल नहीं थे, लेकिन कैटरीना के हटने पर वे इस ग्रुप से जुड़ गए हैं। 
इस ग्रुप से भी हटीं कैटरीना... अगले पेज पर

कैटरीना कैफ अब उन ग्रुप्स से हटती जा रही हैं जिनमें रणबीर कपूर भी शामिल हैं। एक ग्रुप रणबीर, अयान मुखर्जी और कैटरीना का भी है। उससे भी कैटरीना हट गई हैं।